Garena Free Fire को दुनिया में करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। इन सभी में कई बड़े-बड़े प्रशंसक और कंटेंट क्रिएटर भी उपलब्ध है। इन सभी के योगदान अनुसार फ्री फायर को बिलियन में खेला जाता है।
इसके आलावा स्पेशल पार्टनर को एक V Badge प्रदान किया जाता है। ये बैज इन-गेम दूसरे खिलाड़ियों से अलग बनता है। हालांकि, इस बैज को प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को आवेदन करना होता है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire में V-Badge की पात्रता और आवेदन समेत अन्य छोटी-बड़ी जानकारी पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire में V-Badge की पात्रता और आवेदन समेत अन्य छोटी-बड़ी जानकारी
Garena Free Fire में आधिकारिक OB25 के पेच अपडेट अनुसार स्पेशल V Badge पार्टनर प्लेयर्स को प्रदान किया जाता है। इस बैज को प्राप्त करने के लिए खिलाड़ियों को पार्टनर प्रोग्राम में हिस्सा लेना पड़ता है। अगर प्लेयर्स इसमें हिस्सा नहीं लेते हैं तो उनके लिए कोई तरीका नहीं है जिससे वह V-Badge प्राप्त कर सके।
इसके लिए डेवेल्पर्स ने पार्टनर प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए एक महत्वपूर्ण वेबसाइट भी बनाई है। इसमें जुड़ने के लिए पूरी जानकारी दी गई है।
दरअसल, खिलाड़ियों को ध्यान रखने की जरूरत है की आवेदन करने के लिए सिमित स्लॉट ही मौजदू होते हैं। डेवेल्पर्स द्वारा प्रत्येक जानकारी को स्कैन किया जाता है उसके बाद ही आवेदन को स्वीकार किया जाता है।
पार्टनर प्रोग्राम में हिस्सा लेने से पहले आवेदन करने के लिए है, ये बिंदु खिलाड़ियों को पूरा करना चाहिए:
- एक यूट्यूब चैनल जिसमें 100K सब्सक्राइबर्स मौजदू होना चाहिए
- उस चैनल पर फ्री फायर की 80% सामाग्री उपलब्ध हो
- प्रत्येक मंथ कम-से-कम 300K व्यूज होना अनिवार्य है
- सही और आकर्षित कंटेंट
- मेहनत के साथ और शानदार कंटेंट
ये सभी बिंदु जो प्लेयर्स पुरे करता है वो डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां क्लिक करके डायरेक्ट आधिकारिक साइट पर जाए। ध्यान रखे अभी कोई आवेदन स्वीकार नहीं किये जा रहे हैं। नीचे वीडियो के अनुसार पूरी जानकारी प्राप्त करें।