Varun FF vs Hello Gunda: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के भारत में कई अच्छे यूट्यूबर हैं और वो अपनी अच्छी स्किल्स दिखाते हैं। Varun FF और Hello Gunda, दोनों ही काफी लोकप्रिय हैं। वो अलग-अलग तरह की वीडियो डालकर फैंस का मनोरंजन करते हैं। इस आर्टिकल में हम उनके स्टैट्स की तुलना करेंगे।

Ad

Varun FF vs Hello Gunda: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Varun FF

Varun FF की Free Fire MAX ID 7626319082 है और वो 60 लेवल पर हैं। उनका IGN Alexei !! है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

Varun FF (Image via Garena/Screenshot)
Varun FF (Image via Garena/Screenshot)

Varun FF ने 1012 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 91 में जीत मिली है। वो 2246 किल चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.44 है। उन्होंने डुओ मोड में 552 मैच खेले हैं और वो 34 में जीत चुके हैं। वो 1348 किल करने में सफल रहे हैं और उनका K/D रेश्यो 2.60 है। Varun FF 598 सोलो मुकाबले खेलकर 22 में जीत चुके हैं। उन्होंने 1652 किल किए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.87 का है।

Ad

Hello Gunda

Hello Gunda की Free Fire MAX ID 1152369617 है और वो 79 लेवल पर हैं। उनका IGN Sarwar 100K है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:

Hello Gunda (Image via Garena/Screenshot)
Hello Gunda (Image via Garena/Screenshot)

Hello Gunda ने स्क्वाड मोड में 10053 मैच खेले हैं और वो 1539 जीत दर्ज कर चुके हैं। उन्होंने 21097 किल किए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.48 है। डुओ मोड में उन्होंने 2156 मैच खेलते हुए 201 मैच खेले हैं। उनका K/D रेश्यो 1.96 है और वो 3831 एलिमिनेशन कर चुके हैं। Hello Gunda ने सोलो मोड में 1236 मैच खेले हैं और उनका 80 में पलड़ा भारी रहा। उन्होंने 2467 किल किए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.13 का है।

Ad

तुलना

Varun FF और Hello Gunda, दोनों के बैटल रॉयल मोड में स्टैट्स आकर्षक हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से देखें, तो Hello Gunda स्क्वाड मोड में आगे हैं। Varun FF ने सोलो और डुओ मोड में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications