Free Fire MAX के भारत में ढेरों बड़े ईस्पोर्ट्स एथलीट्स हैं और वत्सल गार्सिया उसमें से एक हैं। वो FFIC 2021 Spring, FFIC 2020 Fall में कई खिताब जीत चुके हैं। साथ ही वो Free Fire Asia All-Star में तीसरे स्थान पर थे। वो VasiyoCRJ 7 चैनल पर वीडियो बनाते हैं। उनके चैनल पर 3 लाख 53 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और इंटाग्राम पर 89.5 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
VasiyoCRJ 7 की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
VasiyoCRJ 7 की Free Fire MAX ID 286337576 है। यह रहे उनके स्टैट्स:
करियर स्टैट्स
उन्होंने 1253 सोलो मैचों में हिस्सा लिया है और वो 137 में जीत दर्ज कर चुके हैं। उनका K/D रेश्यो 3.30 का है और वो 1100 किल्स कर चुके हैं। VasiyoCRJ 7, 1168 डुओ मैचों में नज़र आ चुके हैं और 122 में जीत दर्ज की है। साथ ही वो 2900 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.77 का है। वत्सल ने 27221 मैचों में हिस्सा लिया है और उन्होंने 5716 में जीत दर्ज की है। वो 81383 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.78 का है।
रैंक स्टैट्स
Vasiyo ने दो रैंक सोलो मैचों में हिस्सा लिया है और वो 13 में जीत दर्ज चुके हैं। उनका K/D रेश्यो 6.50 का है। उन्होंने कोई डुओ मैच नहीं खेला है। VasiyoCRJ 7 ने 66 स्क्वाड मैचों में से 16 में जीत दर्ज की है। साथ ही वो 316 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 6.32 का है।
नोट: उनके समय के साथ Free Fire MAX के स्टैट्स बदल सकते हैं क्योंकि वो लगातार गेम खेलते हैं।
यूट्यूब चैनल
वत्सल ने 2018 से कंटेंट बनाना शुरू किया था। इस खिलाड़ी ने 380 वीडियो डाली है और वो 15 मिलियन व्यूज हासिल कर चुके हैं।