Vishal Boss की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी

Vishal Boss
Vishal Boss

Garena Free Fire के यूट्यूब पर कई बढ़िया कंटेंट क्रिएटर्स मौजूद है। Vishal Boss उनमें से एक है और वो प्रसिद्ध BOSS गिल्ड के सदस्य है। खैर, इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire ID और स्टैट्स के बारे में बात करेंगे।


Vishal Boss की Free Fire ID

उनकी Free Fire ID 71695036 है।


Vishal Boss के Free Fire स्टैट्स

करियर स्टैट्स

Lifetime stats

Vishal Boss ने 23,586 स्क्वाड गेम्स खेले हैं और उन्हें 5,850 में जीत मिली हैं। इस दौरान उन्होंने 63,184 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.56 का रहा है।

डुओ मोड में उन्होंने 4,230 गेम्स खेले हैं और उन्हें यहां 606 में जीत मिली हैं। साथ ही वो 8,214 किल्स करने में सफल रहे हैं और उनका K/D रेश्यो 2.27 का रहा है।

इस भारतीय यूट्यूबर ने 3,424 सोलो गेम्स खेले हैं और उन्हें 265 में जीत दर्ज की है। साथ ही वो 7,841 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.48 का है।

ये भी पढ़ें:- Mayur Gaming की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी


रैंक स्टैट्स

Ranked stats

Vishal Boss ने 157 स्क्वाड गेम्स खेले हैं और उन्होंने इस दौरान 25 मैच खेले हैं। इस दौरान वो 283 किल्स करने में सफल रहे हैं और उनका K/D रेश्यो 2.14 का है।

अलावा डुओ मोड में उन्होंने 31 गेम्स खेले हैं और उन्हें 3 में जीत मिली हैं ,साथ ही सोलो मोड में उन्होंने 25 में से 2 जीत हैं।

(नोट: स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय लिए गए हैं। भविष्य में इनमें बदलाव संभव है)


उनका यूट्यूब चैनल

उन्होंने अपने चैनल की शरूआत नवंबर 2019 में की थी। इसके बाद से उनके चैनल पर 1 लाख 48 हजार सब्सक्राइबर्स है। आप यहां क्लिक करके उनके चैनल को देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें;- Daddy Calling की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now