Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई बेहतरीन कंटेंट क्रिएटर्स हैं। Warloop काफी लोकप्रिय लाइव स्ट्रीमर हैं और वो शॉर्ट वीडियो भी डालते हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Warloop की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Warloop की Free Fire MAX ID 96110073 है और वो 74 लेवल पर हैं। उनका IGN Warloop है और नीचे उनके स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स
Warloop ने स्क्वाड मोड में 9474 मैच खेले हैं और उन्हें 1545 में जीत मिली है। वो 25989 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.28 का है। उन्होंने 1383 डुओ मैचों में से 160 में जीत प्राप्त की है। वो 3301 किल करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.70 का है। सोलो मोड में 1023 मैचों में से उन्होंने 91 में जीत दर्ज की है। वो 2069 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.22 का है।
रैंक स्टैट्स
Warloop ने मौजूदा रैंक सीजन में 405 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 30 में जीत मिली है। वो यहां 2018 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.38 का है। उन्होंने सिर्फ एक डुओ मैच खेला है और बिना जीत दर्ज किए वो 2 एलिमिनेशन करने में सफल हुए हैं। Warloop ने 2 सोलो मैचों में हिस्सा लेते हुए बिना जीत दर्ज किए 5 एलिमिनेशन किए हैं। उनका K/D रेश्यो 2.50 का है।
यूट्यूब चैनल
Warloop चैनल की शुरुआत 3 साल पहले देखने को मिली थी और इसके बाद से वो एक्टिव हैं। उनके दो चैनल हैं। Warloop चैनल पर वो एक साल से लॉन्ग फॉर्म वीडियो पोस्ट नहीं किए हैं और सिर्फ शॉर्ट्स डालते हैं। उन्होंने अपने कंटेंट में भी बदलाव किया है और वो कुकिंग से जुड़ी वीडियो डालते हैं।
उनके इस चैनल पर अभी 1.11 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो 906 वीडियो डाल चुके हैं। उनके दूसरे चैनल का नाम Warloop is Live है। इस चैनल पर वो लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं और गेम खेलते हैं। इस चैनल पर उनके 2 लाख 8 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और वो 209 वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। आप यहां क्लिक लाइव वाले चैनल पर जा सकते हैं।