NEWS : Free Fire Max को पूरी दुनिया में मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है। गेम के अनोखे और कॉस्मेटिक फीचर्स बैटल रॉयल टाइटल का अनुभव बड़ा देते हैं। हाल ही में अनेक खिलाड़ियों को अनेक समस्या देखने को मिली है जैसे लॉगिन, डायमंड टॉप-अप और प्रीमियम करेंसी आदि। गरेना ने इसे परखा और तुरंत ठीक करने का फैसला लिया। डेवेलपर ने आधिकारिक सोशल मिडिया पोस्ट के अनुसार जानकारी साझा की और समस्या का समाधान निकाला। अपडेट वर्जन में लिखा हुआ था, जिसे पढ़े :"इस समस्या का समाधान कर दिया गया है। इतना सब्र करने के लिए आपका धन्यवाद।"ये दर्शाता है कि समस्या ठीक कर दी गई है। क्या Free Fire Max में (9 फरवरी 2023) को सर्वर डाउन और लॉगिन समस्या देखने को मिली थी?Free Fire Max सामान्य रूप से काम कर रहा है लेकिन कल यानि की 09 फरवरी 2023 को सुबह से दिक्कतें देखने को मिली थी। कई सारे खिलाड़ियों ने कल सुबह गेम को लॉगिन किया था तो कई सारी समस्याएं देखने को मिल रही थी। इसलिए, बैटल रॉयल टाइटल को संकेत दिए थे।कल अनेक समस्याएं देखने को मिली थी (Image via Garena) इसमें मौजूद कुछ एरर देखने को मिले थे। जैसे "Download Failed". रेट्री? और “Network Connection Error,” और अनेक दिक्कतें देखने को मिली थी। इस वजह से बैटल रॉयल टाइटल को एक्सेस नहीं कर पाए थे। View this post on Instagram Instagram Postगेम के अंदर डायमंड टॉप-अप प्रतिबंधित थे, जिससे खिलाड़ियों को परेशानी होती थी।कल सुबह से सोशल मिडिया पोस्ट पर डेवेलपर ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया था कि वो इस समस्या और दिक्कतों को जल्द-से-जल्द हल करने वाले हैं। गेमर्स को सूचित किया था कि प्लयेर्स किसी भी प्रकार का एक्शन नहीं ले। जैसे लोग-आउट नहीं करें, ऐप डिलीट नहीं करें। ये परेशानी ठीक होते ही गेमर्स को सूचित कर दिया जाएगा। पोस्ट को पढ़ें :"यह एक ऐसी समस्या है। जहां खिलाड़ियों को लॉगिन और डायमंड टॉप-अप करने में दिक्क्त हो रही है। हम आपके सब्र की वास्तव में तारीफ करते हैं और इस परेशानी को हल करने का विचार कर रहे हैं।" हालांकि, ये परेशानी खिलाड़ियों को कल सुबह से देखने को मिली थी जिसे डेवेलपर ने काफी जल्द ठीक कर दिया था और सोशल मिडिया के अनुसार जानकारी दे दी थी। अब गेमर्स को कोई परेशानी नहीं है और Free Fire Max गेम को बीना किसी समस्या के खेल सकते हैं।