Free Fire MAX के कई सारे कंटेंट क्रिएटर्स मौजूद हैं। आयुष बॉस नाम से मौजूद We R Gamers काफी फेमस भारतीय यूट्यूबर। हैं वो BOSS नाम की शानदार गिल्ड का हिस्सा हैं। उनके चैनल पर 1.06 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID और स्टैट्स के बारे में बात करेंगे।
We R Gamers की Free Fire MAX ID और स्टैट्स
We R Gamers की Free Fire MAX ID 113382678 है। यह रहे उनके स्टैट्स:
करियर स्टैट्स
We R Gamers ने 1,970 सोलो मैचों में हिस्सा लिया है और 200 में उन्हें जीत मिली है। उन्होंने 4388 किल्स किए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.48 का है। डुओ मोड में उन्होंने 2,183 मैच खेले हैं और वो 352 किल्स हासिल कर चुके हैं। वो 4,722 किल्स करने में सफल रहे हैं और उनका K/D रेश्यो 2.58 का है। आयुष बॉस ने 17,677 स्क्वाड मैचों में से 5,940 में जीत हासिल की है। उनका K/D रेश्यो 4.89 का है और वो 16,939 किल्स कर चुके हैं।
रैंक स्टैट्स
Free Fire MAX के मौजूदा रैंक सीजन में We R Gamers ने एक सडोलो मैच खेला है। इसमें उन्होंने 9 किल्स किए हैं। इस यूट्यूबर ने कोई डुओ मैच नहीं खेला है। उन्होंने 292 स्क्वाड मैचों में से 156 में जीत दर्ज की है। वो 2,064 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 15.18 का है।
नोट: We R Gamers के यह स्टैट्स 1 सितंबर 2022 तक के हैं और इसमें बदलाव देखने को मिल चुके हैं।
यूट्यूब चैनल
We R Gamers ने चैनल की शुरुआत नवंबर 2020 में हुई थी और इसके बाद से वो 250 से ज्यादा वीडियो डाल चुके हैं। उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर 103,000 फॉलोअर्स हैं।