Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में कई सारी अलग-अलग चीज़ें देखने को मिलती हैं। इसी बीच नेगेटिव डायमंड्स का ग्लीच भी आ जाता है और कई लोग इससे परेशान हो जाते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि डेवलपर्स इस चीज़ को क्यों अकाउंट में लाते हैं और इससे किस तरह से बचा जा सकता है।
Free Fire MAX में नेगेटिव डायमंड्स क्यों नज़र आते हैं?
कई बार आपको नेगेटिव डायमंड्स देखने को मिल जाते हैं और लोगों के मन में सवाल होता है कि ऐसा क्यों होता है। दरअसल, कुछ लोग डायमंड्स खरीद लेते हैं और फिर आयटम्स हासिल कर लेते हैं। इसके बाद वो पेमेंट को रिफंड के लिए अप्लाई कर देते हैं और उन्हें अपना पैसा वापस मिल जाता है।
आयटम्स अकाउंट में रह जाते हैं और पैसे वापस मिल जाते हैं। इसी कारण डेवलपर्स खर्च हुए डायमंड्स को निकालने का फैसला करते हैं और अकाउंट में नेगेटिव डायमंड्स नज़र आते हैं। साथ ही स्क्रीन पर नियमों का उलंघन करने का मैसेज भी आता है। हालांकि, हमेशा के लिए ऐसा नहीं होता है। आप डायमंड्स खरीदकर चीज़ों को फिर से सही कर सकते हैं।
Free Fire MAX में नेगेटिव डायमंड्स से कैसे बचें?
अगर आपको डायमंड्स मिलने में देरी होती है या फिर एयरड्रॉप का आप फायदा नहीं ले पाते हैं, तो फिर रिफंड मांगने के बजाय आपको पहले कस्टमर सपोर्ट से बातचीत करनी चाहिए। गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से रिफंड मांगना सही चीज़ नहीं होगी क्योंकि गेम में कुछ एरर आता है, तो पहले डेवलपर्स से ही बात करना चाहिए। नेगेटिव डायमंड्स अगर आ जाते हैं, तो फिर आपको उतने डायमंड्स खरीदने ही होंगे। इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है।