Nagative Diamonds : Free Fire Max में कुछ दिनों पहले ही 5वीं सालगिरह का सेलिब्रेशन मनाया था और उस ख़ुशी में खास इवेंट प्रदान किये गए थे। इन सभी इवेंट में गेमर्स को मुफ्त इनाम भी मिल रहे थे। 5वीं सालगिरह की ख़ुशी के अवसर पर खास चीजें गेम के अंदर शामिल की गई है। इसके अलावा कुछ गेमर्स को इन-गेम परेशानियाँ भी देखने को मिलती है। जैसे पेमेंट, बग्स, हैक्स, गालियां, रिपोर्ट, और नकारात्मक डायमंड्स आदि। तो आइए नकारात्मक डायमंड्स पर चर्चा करते हैं।
Free Fire Max में नकारात्मक डायमंड्स क्या है?
Free Fire Max में नकरात्मक डायमंड्स का इस्तेमाल करके गेमर्स इन-गेम मौजदू आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप सभी को कोई भी पेमेंट खर्च करने की जरूरत नहीं है।
हालांकि, अगर कोई गेमर्स नकारात्मक डायमंड्स का यूज करके आइटम को प्राप्त करता है तो उन खिलाड़ियों के खिलाफ गरेना के डेवेलपर स्ट्रिक्ट एक्शन लेते हैं। इसके अलावा अगर कोई गेमर्स असली पैसे खर्च करके डायमंड्स प्राप्त करते हैं और उसके बाद Free Fire Max में इन-गेम आइटम को खरीदते हैं तो कोई परेशानी नहीं होती है।
यहां पर आपको नकारात्मक डायमंड्स के बारे में जानकारी दी गई है :
प्रिय गेमर्स, अगर आप किसी थर्ड पार्टी प्लेटफार्म से आपके अकाउंट में डायमंड्स क्रेडिट करते हैं तो गरेना की प्राइवेसी और पॉलिसी के विरुद्ध होता है और गरेना आपके अकाउंट खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन्स लेता है। इस वजह से गेमर्स असली पैसे खर्च करके डायमंड्स करेंसी का टॉप-अप कर सकते हैं और उसके बाद में डायमंड्स करेंसी की सहायता से एक्सपेंसिव आइटम को प्राप्त कर सकते हैं।
हालांकि, अगर आप को किसी कारण डेवेलपर बैन कर देते हैं तो गेमर्स को परेशानी होने की कोई आवश्यकता नहीं है। गरेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं और मदद ले सकते हैं।