Free Fire MAX का अनलिमिटेड डायमंड्स मोड APK क्या है? जानिए छोटी-बड़ी हर जानकारी

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Unlimited Diamond Mod: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) की इन-गेम करेंसी डायमंड्स हैं। इसकी मदद से आप शानदार ईनाम पा सकते हैं। बंडल्स, गन स्किन, ग्लू वॉल समेत कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं, जिन्हें डायमंड से खरीद सकते हैं। डायमंड को पैसे खर्च करके हासिल कर सकते हैं। कुछ लोग डायमंड्स पाने में सक्षम नहीं रहते हैं और वो मुफ्त ईनाम पाने की कोशिश में लगे होते हैं। कुछ लोगों के मन में मोड APK को लेकर सवाल होता है। इस आर्टिकल में हम उसकी सच्चाई के बारे में जानेंगे।

Ad

Free Fire MAX का अनलिमिटेड डायमंड्स मोड APK क्या है? जानिए छोटी-बड़ी हर जानकारी

Free Fire MAX के कई सारे मोड इंटरनेट पर हैं, जो दावा करते हैं कि आपको अनलिमिटेड डायमंड्स मिलेंगे। बताया जाता है कि इन डायमंड का उपयोग किया जा सकता है लेकिन यह चीज पूरी तरह से गलत है। डायमंड का मोड APK फेक रहता है और काम नहीं करता है। इनका उपयोग करना बड़ी गलती हो सकती है।

डायमंड मोड APK का दावा पूरी तरह से झूठा है। Garena अपने सर्वर पर Free Fire MAX का डाटा रखता है। इसी वजह से वहां पर डायमंड से जुड़ा डाटा भी रहता है। हर अकाउंट का डाटा वहां रहता है। डायमंड मोड APK में भले ही आपको काफी सारे डायमंड दिखेंगे लेकिन सर्वर में किसी तरह से बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

इसका सीधा अर्थ है कि डायमंड APK पूरी तरह से फेक होते हैं। यह मोड गेम में किसी तरह का बदलाव नहीं कर सकते हैं और इसी वजह से इनसे दूर रहना चाहिए। इसमें अकाउंट लॉगिन करना गलती होगी क्योंकि Garena का सिस्टम काफी मजबूत है और तुरंत ही आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है।

गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications