क्या Free Fire MAX में हैकर्स के साथ खेलने से अकाउंट पर दिक्कतें आ सकती हैं?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में हैकर्स के साथ टीम बनाना मुश्किलें खड़ी कर सकता है। कई लोग हैकर्स के साथ खेलकर मैच जीतते हैं और रैंक को तेजी से बढ़ाने की कोशिश करते हैं। ऐसा करने से नुकसान हो सकता है और इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इससे आईडी पर खतरा आ सकता है या नहीं।


Free Fire MAX में हैकर्स के साथ खेलने से अकाउंट पर दिक्कतें आ सकती हैं

Garena ने एंटी-चीट पॉलिसी अप्लाई की हुई है और इसके अंदर अगर आप आते हैं, तो आपको दिक्कत हो सकती है। हैकर्स के साथ आप लगातार टीम बनाकर खेल रहे हैं, तप आपका अकाउंट सेफ नहीं है क्योंकि अगर वो नज़र में आ गया, तो साथ ही आपका अकाउंट भी हमेशा के लिए बैन हो जाएगा।

Garena ने अपनी एक सपोर्ट वेबसाइट बनाई है और इसमें साफ तौर पर बताया गया है कि अगर आप हैकर्स के साथ टीम बनाते हैं, तो उसके नतीजे किस तरह के होंगे। आप नीचे स्क्रीनशॉट में पढ़ सकते हैं:

यह चीज़ें दिक्कतें दे सकती हैं (Image via Garena)
यह चीज़ें दिक्कतें दे सकती हैं (Image via Garena)

इस चीज़ को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। अगर आप एक दिन में कुछ मैचों में हैकर के साथ खेलते हैं, तो फिर आपको ईमेल अकाउंट पर वार्निंग आएंगी। इसमें हैकर से दूर रहने की सलाह दी जाएगी।

दूसरी कैटेगरी में सीधा पनिशमेंट होगी। अगर आप फिर भी यही गलती करते हैं और ईमेल को नज़रअंदाज कर देते हैं, तो फिर आप टीम या रैंक मैचों से बैन हो जाएंगे। आप दो दोनों तक इन मोड्स को नहीं खेल पाएंगे।

ग्राफिक्स से आपको अच्छे से समझ आएगा (Image via Garena)
ग्राफिक्स से आपको अच्छे से समझ आएगा (Image via Garena)

अगर तीसरी बार फिर आप पकड़े गए और जानबूझकर हैकर के साथ टीम में ऐ, तो आपो आपके अकाउंट पर खतरा मंडरा सकता है। अगर आप हैकर्स के साथ खेलते हैं, तो फिर आपकी रैंक फिर से ब्रॉन्ज़ पर चली जाएगी।