Free Fire Max में Honor स्कोर क्या है?Honor Score : Free Fire Max दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। इस गेम ने हालिया में 5वीं सालगिरह का सेलिब्रेशन मनाया था। इस बैटल रॉयल गेम के अंदर प्रीमियम आइटम, अनोखा ग्राफिक्स, मैप्स, कैरेक्टर्स और पेट्स की तरह आकर्षित करने वाले फीचर्स मौजदू है।
डेवेलपर गेम के अंदर हर चीज के लिए स्ट्रिक्ट व्यवहार रखते हैं। गरेना ने गेम के अंदर नया फीचर्स Honor स्कोर नाम से पेश किया है। ये इन-गेम मेरिट सिस्टम पर आधारित है। तो आइए Honor स्कोर के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
Free Fire Max में Honor स्कोर क्या है?
Honor स्कोर Free Fire Max में गेम के अंदर स्कोर करने वाला सिस्टम है। ये गेमर्स के कण्ट्रोल में होता है। ये गेमर्स के कुछ एक्शन्स पर निर्भर होता है। जैसे AFK, वर्बल अब्यूस, मैच, प्रदर्शन और अन्य चीजें आदि।
गेमर्स अपने Honor स्कोर को प्रोफाइल में जाकर देख सकते हैं। अगर गेमर्स 100 पॉइंट्स कर लेते हैं तो ऑटोमैटिक प्रोफाइल में शो होने लग जाता है।
गरेना के डेवेलपर ने Free Fire Max में गेम के अंदर रिपोर्ट का विकल्प भी जोड़ा है। अगर कोई गेमर्स इन-गेम एब्यूस करता है तो आसानी से रिपोर्ट कर सकते हैं। ये गेम के अंदर वर्बल अब्यूस का व्यवहार दिया हुआ है।
यहां पर कुछ नियल दिए हुए हैं जिन्हें Honor स्कोर करने के लिए फॉलो करना चाहिए :
- अगर आपका उल्लंघन 30% से कम रहा तो कोई भी स्कोर नहीं होगा
- अगर आपका उल्लंघन 30-40% से बीच में होता है तो 20% Honor स्कोर बड़ा दिया जाएगा
- अगर आपका उल्लंघन 40-50% से बीच में होता है तो 40% Honor स्कोर बड़ा दिया जाएगा
- 50-60% के बीच होता है तो 60% Honor स्कोर बढ़ जाएगा
- उल्लंघन स्कोर 70% से ऊपर है तो 80% स्कोर कम हो सकता है
डेवेलपर ने गेम के अंदर Honor स्कोर करने पर आइटम भी प्रदान किए जाएंगे। उनको 500 गोल्ड कोइंस, 20 यूनिवर्सल फ्रेग्मेंट और दो रेंडम क्रेट आदि।
खिलाड़ियों का Honor स्कोर कम होता है तो कुछ इस प्रकार से देखने को मिल सकता है
- स्कोर 90 से कम रहा तो नतीजा क्लैश स्क्वाड रैंक और टाइम-लिमिटेड रैंक मोड बैन
- स्कोर 80 से कम रहा तो नतीजा क्लैश स्क्वाड रैंक, बैटल रॉयल रैंक और टाइम लिमिटेड रैंक मोड बैन
- स्कोर 60 से कम रहा तो टीम मोड और सभी रैंक मोड बैन
गेमर्स Free Fire Max में गेम के अंदर Honor स्कोर को आसानी से बड़ा सकते हैं। वह हर मैच बीना अब्यूस के खेले और गेम के अंदर अच्छा व्यवहार रखे तो उनका Honor स्कोर काफी बढ़ जाएगा।