EVENT : Free Fire Max में डेवेलपर के द्वारा हाल ही में 100% बोनस टॉप-अप इवेंट को प्रस्तुत किया है। हालांकि, इन-गेम लगातार टॉप-अप इवेंट को जोड़ा जाता है। इस इवेंट की जानकारी पहले ही प्रसिद्ध डेटा माइनर्स के मुताबिक मिल गई थी। उसी के अनुसार गरेना ने 25 जुलाई 2023 को गेम के अंदर एक सप्ताह के लिए इवेंट को जोड़ दिया गया है। इस इवेंट के बारे में सभी गेमर्स अवेयर नहीं है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 100% बोनस टॉप-अप क्या है और 1000 डायमंड्स को कितने भारतीय रूपये में खरीद सकते हैं?, नजर डालने वाले हैं। Free Fire Max में 100% बोनस टॉप-अप क्या है? Free Fire Max में गरेना के डेवेलपर ने 100% बोनस टॉप-अप इवेंट को भारतीय सर्वर पर 25 जुलाई 2023 को जोड़ा गया था। जबकि वो 31 जुलाई 2023 तक रनिंग पर चलने वाला है। View this post on Instagram Instagram Postफ्री फायर मैक्स में गेम के अंदर 100% बोनस टॉप-अप इवेंट खिलाड़ियों के लिए गोल्डन मौका लेकर आया है। गेमर्स इवेंट में भाग लेकर मुफ्त 1000 डायमंड्स तक प्राप्त कर सकते हैं। इस इवेंट का स्लोगन है कि खिलाड़ियों को डबल डायमंड्स पाने का चांस मिल रहा है। इवेंट सिमित समय के लिए जोड़ा गया है। इस वजह से प्लेयर्स नाजायज समय व्यतीत नहीं करें। अगर इवेंट से फायदा प्राप्त करना चाहते हैं तो डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं। Free Fire Max में 1000 डायमंड्स की कीमत कितनी है?फ्री फायर मैक्स में शुरुआत से ही गरेना ने डायमंड्स टॉप-अप का सेंटर प्रदान किया है। इस वजह से खिलाड़ियों को लगातार टॉप-अप इवेंट प्रदान किये जाते हैं। गेमर्स इवेंट में जाकर 800 भारतीय रूपये में 1060 डायमंड्स को खरीद सकते हैं। नीचे मौजूद विकल्प भी देखने को मिल जाएंगे : 100 डायमंड्स - 80 भारतीय रूपये310 डायमंड्स - 250 भारतीय रूपये520 डायमंड्स - 400 भारतीय रूपये1060 डायमंड्स - 800 भारतीय रूपये2180 डायमंड्स - 1600 भारतीय रूपये5600 डायमंड्स - 4000 भारतीय रूपयेगेमर्स इवेंट के मुताबिक 1000 डायमंड्स को मुफ्त में प्राप्त करना चाहते हैं। वो 800 भारतीय रूपये में 1060 डायमंड्स के विकल्प का चयन कर सकते हैं। इवेंट समाप्त होने से पहले प्लेयर्स तरीके का इस्तेमाल करें।