Sigma : पिछले कुछ सप्ताह से Free Fire Lite काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रहा है जो Free Fire और Max वर्जन के फैंस को काफी आकर्षित कर रहा है। हालांकि, इस गेम का कोई आधिकारिक स्टेटमेंट नहीं जारी किया गया है। ये एक सिग्मा बैटल रॉयल गेम है। दरअसल, ढेर सारे यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के द्वारा इस गेम को Lite का टैग दिया जा रहा है।
इस गेम को स्टूडियो आर्म प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर फैंस के लिए अर्ली एक्सेस प्रदान किया गया था। इस बैटल रॉयल गेम की पहली झलक ही खिलाड़ियों को काफी प्रभावित करने वाली लगी। इस गेम के अंदर मौजदू फीचर्स फ्री फायर और मैक्स वर्जन के समान होने के कारण गूगल प्ले स्टोर के डेवेलपर ने गेम को रिमूव करने का फैसला लिया था।
हालांकि, दर्जनों में वेबसाइट खिलाड़ियों को Sigma बैटल रॉयल गेम का डाउनलोड लिंक दे रही हैं, जिससे प्लेयर्स बचने का प्रयास करें।
Free Fire Lite क्या है?
Sigma बैटल रॉयल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है
प्रत्येक बैटल रॉयल गेम को लॉन्च करने से पहले उसका अर्ली एक्सेस प्रदान किया जाता है। Sigma गेम के अर्ली एक्सेस पर 500K खिलाड़ियों के द्वारा इंस्टॉल किया गया था जो सिर्फ 48 घंटों के अंदर हुआ था और गूगल के डेवेलपर ने प्राइवेसी की वजह से गेम को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया था।
Sigma बैटल रॉयल गेम को ऑथेंटिकेशन प्रदान नहीं हुआ है। इस वजह से प्लेयर्स गेम को डाउनलोड करने से बचें।
क्यों इतने ज्यादा सुर्खियों में चल रहा है
हालिया में कुछ समय से Sigma बैटल रॉयल गेम काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में चल रहा है। क्योंकि, ये गेम फ्री फायर और मैक्स वर्जन की तरह फीचर्स प्रदान करता है जो की Free Fire Lite का टैग दिया जा रहा है।
सर्वर बंद होने के कारण Sigma गेम को डाउनलोड करना लाभदायक नहीं है
अगर प्लेयर्स Sigma बैटल रॉयल गेम को किसी फर्जी प्लेटफॉर्म या अन-आधिकारिक रूप से डाउनलोड कर लेते हैं तो उस गेम को एक्सेस करना असमर्थ है। क्योंकि, वर्तमान में सिग्मा गेम का सर्वर ऑफलाइन मोड पर स्थापित कर दिया है।
अगर गेम को डाउनलोड करके एक्सेस करते हैं तो स्क्रीन पर यह मैसेज शो होगा:
"सर्वर बंद कर दिया गया है। आप सभी ने इसमें हिस्सा लिया उसके लिए धन्यवाद और हम भविष्य में देखने के लिए काफी उत्सुक है।"