Free Fire Max में पार्टनर प्रोग्राम क्या है और इसमें हिस्सा कैसे लेते हैं?

पार्टनर प्रोग्राम (Image via Garena)
पार्टनर प्रोग्राम (Image via Garena)

Partner Program : Free Fire Max दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है और इसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है। इस बैटल रॉयल गेम के अनेक कंटेंट क्रिएटर है। इस बैटल रॉयल गेम को रिकॉर्ड करके अनेक कंटेंट क्रिएटर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते हैं।

हालांकि, डेवेलपर ने Free Fire Max कंटेंट क्रिएटर के लिए पार्टनर प्रोग्राम का फीचर्स पेश किया है। गेमर्स इस फीचर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं और अनोखे फीचर्स का मजा ले सकते हैं। पार्टनर प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण जरूरते और शर्तें होती है तो आज उन पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में पार्टनर प्रोग्राम क्या है और इसमें हिस्सा कैसे लेते हैं?

Apply Now पर टच करें (Image via Garena)
Apply Now पर टच करें (Image via Garena)

Free Fire Max में गेमर्स को पार्टनर प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए जरूरते पूरी करनी होगी। ये जरूरते पूरी हुई तभी आप पार्टनर प्रोग्राम में आवेदन कर सकते हैं। यहां पर जरूरते दी गई है:

  • यूट्यूब चैनल पर करीबन 100k सब्सक्राइबर्स के साथ आखरी 30 दिन में कुल 80% फ्री फायर मैक्स का कंटेंट होना चाहिए।
  • आखरी 30 दिन में चैनल पर कम-से-कम 300K व्यूज होना चाहिए।
  • चैनल पर खिलाड़ियों के क्वालिटी वाला कंटेंट होना चाहिए।
  • चैनल पर बढ़िया, आकर्षक और अनोखा कंटेंट होना चाहिए, जो प्राइवसी और पॉलिसी से मिलता-जुलता हो।
  • प्रत्येक दिन काम अच्छा करें।
  • इसे लड़का और लड़की दोनों कर सकते हैं।
  • गेमर्स इस कार्य को पैशन की तरह फॉलो करें।

Free Fire Max में पार्टनर प्रोग्राम ये सभी जरूरते हैं। उसके बाद पार्टनर प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद में गेमर्स को अगर स्लॉट प्रदान किया जाता है तो महत्वपूर्ण फायदे भी मिलते हैं। यहां पर नजर डाल सकते हैं :

  • डायमंड्स, इन-गेम, आइटम, और कस्टम रूम कार्ड
  • 50K सब्सक्राइबर्स और 95% गेम के मुताबिक कंटेंट
  • आधिकारिक क्लाइंट से गेमिंग के मुताबिक बात-चित की जा सकती है
  • सोशल मीडया एकाउंट्स पर गेमिंग के फीचर्स
  • रिडीम कोड्स फैंस को प्रदान करें
  • टूर्नामेंट में इनविटेशन और इवेंट
  • एक्सक्लूसिव मर्चेंडाइस

पार्टनर प्रोग्राम में आवेदन करने की सलाह

आवेदन करने का फॉर्म (Image via Garena)
आवेदन करने का फॉर्म (Image via Garena)

1) पार्टनर प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद में राइट साइड गेमर्स को Apply Know वाला बटन दिख जाएगा।

2) उस पर क्लिक करने के बाद में स्क्रीन पर आवेदन का फॉर्म खुल जाएगा। गेमर्स को इस फॉर्म में मौजदू सभी जानकारी समझदारी से फील करनी होगी।

3) जैसे आधिकारिक नाम, फ़ोन नंबर, चैनल नाम, चैनल लिंक, सब्सक्राइबर्स काउंट और क्यों पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा।

4) महत्वपूर्ण जानकारी डालने के बाद में सबमिट बटन पर टच करें। आवेदन संपूर्ण रूप से भेज दिया जाएगा। अगर गेमर्स को सिलेक्ट करना होगा तो ईमेल के अनुसार मेल भेज दिया जाएगा।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now