Free Fire MAX में लगातार नई चीज़ें आती हैं और 2022 में कई फीचर्स को जोड़ा गया है। इसमें LINK और Gun Permanence सिस्टम से लोगों को बहुत मदद मिली है। अब गेम में एक और नया विकल्प आ रहा है। नया Trend+ System उपलब्ध हो गया है और यह Lab सेक्शन में मौजूद हैं।
Free Fire MAX का नया Trend+ सिस्टम
Trend+ एक नया सेक्शन है और यह लैब का विकल्प है और इसमें आपको कई खास चीज़ें मिल सकती है। इसमें आपको अलग-अलग कलेक्शन मिलते हैं और इन गेम स्टोर से कपड़े खरीद सकते हैं। आपको इन आयटम्स को हासिल करने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे लेकिन रेयर आयटम्स के लिए ऐसा करना सही में अच्छा विकल्प रहेगा। आपको चीज़ें खरीदने के बाद Brand Points मिलेंगे।
Brand Points कूपन्स की तरह काम करते हैं और आपको इससे Trend+ सेक्शन में इनाम मिलेंगे। समय के साथ यह फीचर लगातार गेम में आता रहेगा।
Free Fire MAX में Trend+ सिस्टम को किस तरह से उपयोग करें?
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें।
स्टेप 2: आपको लॉगिन करना है।
स्टेप 3: लॉबी सेक्शन के अंदर "Lab" का विकल्प मिलेगा, उसे खोलें।
स्टेप 4: आपको Trend+ का विकल्प वहां आसानी से दिख जाएगा, उसपर क्लिक करना होगा और फिर ब्रांड खुल जाएंगे।
स्टेप 5: आप कोई एक ब्रांड चुन सकते हैं और फिर इसमें मौजूद आयटम्स को ब्रांड पॉइंट्स के जरिए हासिल कर सकते हैं।
आपको डायमंड्स खर्च करने की जरूरत होगी। इसके बदले ही आपको Brand Points मिलेंगे। देखा जाए तो यह अच्छी चीज़ है क्योंकि जो खिलाड़ी ज्यादा चीज़ें खरीदते हैं, उन्हें इसके बदले इनाम मिलेगा। Hyperbook की तरह इस चीज़ को भी लगातार गेम में जोड़ा जा सकता है।