Free Fire Max में आपके अकाउंट के साथ असामान्य एक्टिविटी क्या है?

असामान्य एक्टिविटी (Image via Garena)
असामान्य एक्टिविटी (Image via Garena)

Account Ban : Free Fire Max ने गेमिंग कम्युनिटी में एक अलग पहचान बनाई है। इस बैटल रॉयल गेम को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। हालांकि, गेम खेलते समय खिलाड़ियों को कुछ परेशानियां और एरर भी देखने को मिलते हैं।

जो की अकाउंट के साथ असामान्य गतिविधियां होती है। इस वजह से आपके अकाउंट को ससपेंड किया जाता है। हालांकि, ऐसी स्थति में खिलाड़ियों को एरर और परेशानियां देखने को मिलती है और इन सभी के कुछ हल करने के कुछ तरीके भी मौजूद है। तो आइए आज हम उन पर नजर डालते हैं।


Free Fire Max में आपके अकाउंट के साथ असामान्य एक्टिविटी क्या है?

ये एरर देखने को मिलता है कि अकाउंट बैन हो गया है (Image via Garena)
ये एरर देखने को मिलता है कि अकाउंट बैन हो गया है (Image via Garena)

अगर किसी गेमर्स को Free Fire Max खेलते समय ऊपर मौजूद वॉलपेपर में इस प्रकार का एरर देखने को मिलता है तो उस खिलाड़ी ने फ्री फायर मैक्स में फायदा पाने के लिए थर्ड पार्टी एप्लिकेशन का यूज किया हाउ है। इस वजह से आपके अकाउंट के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जा रहा है।

हालांकि, अधिकांश गेमर्स फ्री फायर मैक्स गेम का मजा लेने के लिए थर्ड पार्टी एप्लिकेशन का उपयोग करना पसंद करते हैं। ऐसा करना गरेना की प्राइवेसी और पॉलिसी के विरुद्ध होता है तो गेमर्स के अकाउंट के साथ स्ट्रिक्ट एक्शन लिया जाता है।

एरर मैसेज के बारे में गरेना ने यहां पर विस्तार में समझाया हुआ है (Image via Garena)
एरर मैसेज के बारे में गरेना ने यहां पर विस्तार में समझाया हुआ है (Image via Garena)

दरअसल, गेम के अंदर असामान्य एक्टिविटी होती है तो गरेना हर सप्ताह मिलियन अकाउंट बैन करते हैं। ये सस्पेंशन खिलाड़ियों के अकाउंट पर हमेशा के लिए लगाया जाता है, जो की भविष्य में कभी भी इस्तेमाल नहीं हो सकता है। इस वजह से गेमर्स थर्ड पार्टी ऐप्स और अकाउंट के साथ अन्य एक्टिविटी नहीं करें।


क्या एक्टिविटी करने पर गरेना अकाउंट पर बैन लगाया है?

ये एक्टिविटी करने पर अकाउंट बैन होगा (Image via Garena)
ये एक्टिविटी करने पर अकाउंट बैन होगा (Image via Garena)

Free Fire Max में गरेना के डेवेलपर ने आधिकारिक सपोर्ट वेबसाइट पर थर्ड पार्टी और अन्य चीटिंग के बारे में साझा किया हुआ है कि अगर कोई गेमर्स अकाउंट के साथ इस तरह का व्यवहार करता है तो तुरंत उसके अकाउंट को गरेना के द्वारा बैन कर दिया जाएगा। यहां पर कुछ एक्टिविटी दी गई है :

  • गेम खेलने के लिए अनऑथोराइज़्ड और मोडिफाइड गेम क्लाइंट का यूज
  • गेम खेलने के लिए टूल्स का यूज
  • हेम खेलने के लिए अन-आधिकारिक प्रोग्राम का यूज
  • गेम के अंदर फायदा लेने के लिए मॉडल फाइल का उपयोग
  • Free Fire Max में बग्स और ग्लिच को एक्स्प्लोर करना
  • एंटी-हैक का यूज गेम का मजा लेना
  • असामान्य एक्टिविटी करने पर रिपोर्ट की जा सकती है और उस कारण अकाउंट पर बैन लगाना
Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now