Free Fire MAX की रिडिम्प्शन कोड वेबसाइट पर आ रहे एरर का क्या मतलब है?

Free Fire MAX (Image via Sportskeeda)
Free Fire MAX (Image via Sportskeeda)

Free Fire MAX के Light Fest इवेंट के कारण लाइवस्ट्रीम चल रही है और इस दौरान ढेरों रिडीम कोड्स मिल रहे हैं। आप उन्हें रिडीम करके ढेरों चीज़ें पा सकते हैं। हालांकि, कई लोगों को रिडिम्प्शन वेबसाइट पर एरर का सामना करना पड़ रहा है। इस आर्टिकल में हम उसी को लेकर बात करने वाले हैं।


Free Fire MAX रिडिम्प्शन कोड में आ रहे एरर के बारे में पूरी जानकारी

एरर आ रहे है (Image via Garena)
एरर आ रहे है (Image via Garena)

Light Fest Livestream में हर एक घंटे में नया रिडीम कोड सामने आ रहा है। इसी वजह से हर कोई इनाम मुफ्त में हासिल करना चाहता है। कई लोगों को इस दौरान एक एरर सामने दिखाई दे रहा है और यह एरर असल में रिडिम्प्शन वेबसाइट पर नज़र आ रहा है। पॉपअप में लिखा आ रहा है:

"रिडीम करने में असफल रहे हैं। अपने रिडीम करने की लिमिट को पार कर दिया है।"

इस तरह का एरर आने का एक बड़ा कारण यह है कि Garena ने कोड के उपयोग में सीमा तय की है। कोई भी उससे ज्यादा बार कोड्स को रिडीम नहीं कर सकता है। आपको बता दें कि हर घंटे रिलीज होने वाले कोड की लिमिट 100 है। एक कोड को 100 लोग रिडीम कर सकते हैं।

अगर कोड खत्म होता है तो यह एरर आता है (Image via Garena)
अगर कोड खत्म होता है तो यह एरर आता है (Image via Garena)

100 लोग अलग-अलग यूनिक आईडी से ही रिडीम कोड को निकाल कस्ते हैं। इसी वजह से अगर 100 खिलाड़ियों के बाद ऐसा करते हैं तो आपको इनाम नहीं मिलेगा। आपको फिर अगले घंटे और नए कोड का इंतजार करना होगा। अगर कोड खत्म हो जाता है तो यह मैसेज आता है:

"रिडीम करने में असफल। कोड एक्सपायर हो गया है।"

अगर आप इनाम क्लेम कर लेते हैं, तो फिर गेम के अंदर मेल सेक्शन से आपको उन्हें कलेक्ट करना होगा।