Free Fire Max में V-बैज की जरूरते और फायदे क्या है?

जरूरते और फायदे (Image via Garena)
जरूरते और फायदे (Image via Garena)

V-Badge : Free Fire Max दुनिया का सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। ये गेमिंग कम्युनिटी का सबसे पसंद किया जाने वाला गेम है। क्योंकि, इसके अनोखे फीचर्स और आइटम्स खिलाड़ियों को आकर्षित करते हैं। गेम के अंदर V-बैज अनोखा फीचर है, जिसे काफी समय पहले गेम के अंदर जोड़ा गया था।

फैंस V-बैज को प्राप्त करने के तरीके ढूंढ़ते रहते हैं क्योंकि इस बैज में खिलाड़ियों को मुफ्त में अनेक फायदे मिल जाते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में V-बैज की जरूरते और फायदे क्या है?, चर्चा करने वाले हैं।


Free Fire Max में V-बैज की जरूरते और फायदे क्या है?

V-बैज को भारतीय सर्वर पर गरेना ने OB25 अपडेट में जोड़ा गया था। ये खासकर यूट्यूब और कंटेंट क्रिएटर के लिए जोड़ा गया है क्योंकि वो इस बैज को आसानी से क्लैम कर सकते हैं और उनके फीचर्स का एन्जॉय कर सकते हैं।

इस खास बैज को प्राप्त करना है तो खिलाड़ियों को पार्टनर प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने से पहले खिलाड़ियों को जरूरते पूरी करनी होगी। अगर जरूरते पूरी तरह से पुष्टि करती है। गेमर पार्टनर प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। नीचे खिलाड़ियों को जरूरते और फायदे दिए हैं:

V-बैज को पाने की जरूरते

V-बैज को पाने की जरूरते (Image via Garena)
V-बैज को पाने की जरूरते (Image via Garena)
  • खुद के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 100K सब्सक्राइबर्स के साथ आखरी 30 दिन में कुल 80% कंटेंट फ्री फायर मैक्स का अपलोड होना चाहिए।
  • एक महीने के अंदर कुल 300K व्यूज चैनल पर आना चाहिए।
  • यूट्यूब चैनल पर क्वालिटी और मजेदार कंटेंट अपलोड होना चाहिए, जो खिलाड़ियों को आकर्षित करता हो।
  • चैनल का कंटेंट गरेना की प्राइवेसी और पॉलिसी के मध्ये नजर रखते हुए किया गया हो।
  • ये कार्य ड्रीम की तरह और कंसिस्टेंसी के साथ होना चाहिए।

V-बैज मिलने के बाद फायदे

V-बैज मिलने के बाद फायदे  (Image via Garena)
V-बैज मिलने के बाद फायदे (Image via Garena)
  • गेम के अंदर मुफ्त में डायमंड्स और कस्टम रूम कार्ड।
  • यूजर को एडवांस सर्वर का एक्सेस मिलेगा।
  • सोशल मिडिया एकाउंट पर V-बैज का खास फीचर देखने को मिलेगा।
  • गिव-वे के कोड्स।
  • गेमर्स आसानी से आधिकारिक टीम के साथ बातचीत कर सकता है।
  • ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट में जुड़ने का अनोखा फीचर मिलेगा।
  • एक्सक्लूसिव मर्चेंडिश।
  • फाइनेंसियल कंपनसेशन।

ऊपर मौजूद सभी जरूरते पूरी करने के बाद में खिलाड़ियों को Free Fire Max की पार्टनर प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। उसके बाद में गरेना के द्वारा मेल के अनुसार वि-बैज मिलता है तो अनोखे फायदे का मजा ले सकते हैं।

पार्टनर प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। इसमें स्टेप-बाय-स्टेप सलाह दी गई है।