V-BADGE : Free Fire Max विश्व का लोकप्रिय बैटल रॉयल टाइटल है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल डिवाइस पर खेला जाता है। इन-गेम खिलाड़ियों को महंगी चीजें मिल जाती है। इन सभी को गेमर्स अपने हाथों में पाना चाहते हैं लेकिन ये मुफ्त में नहीं मिलती है। इन सभी को खरीदने के लिए गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स को खर्च करना पड़ता है।
हालांकि, गेमर्स को कई अपडेट पहले V बैज का खास फीचर्स प्रदान किया गया था। इस बैज में खिलाड़ियों को कई फायदें मिलते हैं। खैर, इस आर्टिकल में Free Fire Max में V बैज की रिक्वायरमेंट और फायदें क्या है?, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में V बैज की रिक्वायरमेंट और फायदें क्या है?
Garena Free Fire Max के डेवेलपर ने पार्टनर प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट को बनाया गया है। गेमर्स V बैज को पाने के लिए रिक्वायरमेंट को संतुष्ट करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
गेम के अंदर V बैज खासतौर पर कंटेंट क्रिएटर, यूट्यूबर और गेमर्स के लिए बनाया गया है। यहां पर रिक्वायरमेंट और फायदें की जानकारी दी गई है।
फ्री फायर मैक्स में पार्टनर प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले खिलाड़ियों को रिक्वायरमेंट को पूरी करना होगा।
वी-बैज की रिक्वायरमेंट
- यूट्यूब चैनल पर 100K सब्सक्राइबर्स होने चाहिए।
- आखिरी 30 दिन में कुल 80% कंटेंट फ्री फायर मैक्स का होना चाहिए।
- 30 दिन में चैनल पर कम-से-कम 300K व्यूज होना चाहिए।
- चैनल पर खिलाड़ियों के क्वालिटी वाला कंटेंट होना चाहिए।
- बढ़िया, आकर्षक और अनोखा कंटेंट होना अपलोड होना चाहिए, जो प्राइवसी और पॉलिसी को हार्म नहीं करता हो।
- इस कार्य को प्लेयर्स पैशन की तरह फॉलो करें।
वी-बैज के फायदें
वी बैज को मिलने के बाद में खिलाड़ियों को अनेक फायदेमंद फीचर्स भी मिलते हैं। यहां पर उनके बारे में जानकारी दी गई है
- गेम के अंदर मुफ्त इनाम और कस्टम रूम कार्ड के साथ डायमंड्स मिलते हैं।
- यूजर्स को एडवांस सर्वर का एक्सेस मिलेगा।
- सोशल मिडिया एकाउंट पर V-बैज का लोगो मिलेगा।
- गिव-वे के कोड्स मिलते हैं।
- गेमर्स आसानी से टीम के साथ बातचीत कर सकते हैं।
- ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट में जुड़ने का अनोखा फीचर्स मिलता है।
- एक्सक्लूसिव मर्चेंडिश मिलने वाली है।
- आधिकारिक टीम से बातचीत करने का मौका मिलता है।
नोट : पार्टनर प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।