Sigma बैटल रॉयल गेम क्या है और ये Free Fire खिलाड़ियों को क्यों आकर्षित कर रहा है?

Sigma बैटल रॉयल (Image via Garena)
Sigma बैटल रॉयल (Image via Garena)

Sigma : Garena के डेवेलपर ने गेमिंग कम्युनिटी में Free Fire गेम को 2017 में लॉन्च किया था। तब से फ्री फायर गेम काफी ज्यादा पॉपुलर है। गेमिंग कम्युनिटी सबसे ज्यादा सर्वाइवल शूटर गेम को टार्गेट करती है। इस बैटल रॉयल गेम को स्पेशल एंड्रॉइड डिवाइस के लिए बनाया हुआ है। क्योंकि, इंडस्ट्री सबसे ज्यादा एंड्रॉइड डिवाइस का यूज करती है। वर्तमान में गूगल प्ले स्टोर पर बिलियन खिलाड़ियों ने इंस्टॉल किया है।

Ad

हालांकि, कुछ खिलाड़ियों के पास 2 GB RAM वाले डिवाइस मौजदू होते हैं, जिसमें काफी कम स्पेसिफिकेशन होता है। इस वजह से गेमर्स सस्ते डिवाइस में गेम का आनंद लेने के लिए सर्वाइवल शूटर गेम्स की तलाश में रहते हैं। वर्तमान में Sigma बैटल रॉयल गेम काफी प्रसिद्ध हो रहा है। इस गेम की साइज 280 MB है, जिसे Free Fire Lite का टैग दिया जा रहा है।


Sigma बैटल रॉयल गेम क्या है और ये Free Fire खिलाड़ियों को क्यों आकर्षित कर रहा है?

youtube-cover
Ad

हालांकि, Sigma बैटल रॉयल गेम गेमिंग कम्युनिटी में न्यू सर्वाइवल शूटर गेम है जिसे गरेना के समान बताया जा रहा है। इस गेम की डाउनलोड साइज 280 MB है, जो सस्ते डिवाइस में आसानी से रन कर सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक Sigma बैटल रॉयल गेम को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च करने के 48 घंटे बाद रिमूव कर दिया गया है। इस समय के बीच करीबन 500K गेमर्स के द्वारा आवेदन किया गया था। इस गेम को प्राइवेसी के मध्ये नजर रखते हुए गूगल के डेवेलपर ने रिमूव किया था।

यहां पर Sigma बैटल रॉयल गेम की लिंक दी गई है जो गूगल प्ले स्टोर पर कार्य नहीं कर सकते हैं:https://play.google.com/store/apps/details?id=com.studioarm.sigma&hl=en&gl=TH

Google Play Store पर शो होने वाला एरर (Image via Garena)
Google Play Store पर शो होने वाला एरर (Image via Garena)

हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी मिल रही है कि Sigma बैटल रॉयल गेम के फीचर्स Free Fire और Free Fire Max के समान है। इस वजह से गूगल के डेवेलपर ने आधिकारिक प्लेटफॉर्म से प्राइवेसी की तुलना करते हुए गेम को रिमूव कर दिया था।

वर्तमान में Sigma बैटल रॉयल गेम की लिंक और एप्लिकेशन अनेक वेबसाइट पर मौजदू है। हालांकि, थर्ड पार्टी वेबसाइट से Sigma को डाउनलोड करते हैं तो खिलाड़ियों के लिए हानिकारक हो सकता है और उनके जरूरी डेटा के साथ खिलवाड़ हो सकता है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications