Sigma : दुनिया में बैटल रॉयल गेम का काफी ज्यादा स्कोप देखने को मिल रहा है। प्रत्येक देश में E-Sports की टीमें देखने को मिलती है। हालांकि, भारतीय गेमिंग कम्युनिटी में शूटिंग बैटल रॉयल गेम काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और सस्ते डिवाइस पर रन करने वाले गेम्स काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
हालांकि, पिछले कुछ सप्ताह से Sigma बैटल रॉयल गेम भारतीय गेमिंग कम्युनिटी को काफी ज्यादा आकर्षित कर रहा है। क्योंकि, इस गेम के फीचर्स फ्री फायर और मैक्स वर्जन से 90% मिलते हैं। इस वजह से फ्री फायर और मैक्स वर्जन खेलने वाले खिलाड़ियों को सिग्मा गेम दिलचस्प लग रहे हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Sigma बैटल रॉयल गेम क्या है और ये इतने ज्यादा वायरल क्यों हो रहा है?, पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Sigma बैटल रॉयल गेम क्या है और ये इतने ज्यादा वायरल क्यों हो रहा है?
Sigma बैटल रॉयल गेम क्या है?
सिग्मा बैटल रॉयल गेम गेमिंग कम्युनिटी में पिछले कुछ सप्ताह से तेजी से वायरल हुआ है। ये बैटल रॉयल गेम पूरी तरह से गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था। सिग्मा बैटल रॉयल गेम को 48 घंटों में 500K खिलाड़ियों के द्वारा इंस्टॉल किया गया था। आधिकारिक रूप से सिग्मा गेम की साइज मात्र 280 MB है।
सिग्मा बैटल रॉयल गेम सस्ते डिवाइस में आसानी से डाउनलोड हो सकता है और कम साइज होने की वजह से खिलाड़ियों को काफी आकर्षित कर रहा है। क्योंकि, 280 MB में खिलाड़ियों को क्वालिटी ग्राफिक्स, प्रभावित करने वाले फीचर्स और मजेदार कैरेक्टर्स प्रदान किए हैं।
दरअसल, 48 घंटों के पश्चात Google के डेवेलपर ने प्राइवेसी प्रोग्राम में परेशानी होने की वजह से सिग्मा गेम को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया था। इस वजह से भी सिग्मा काफी सुर्खियों में रहा है।
इस गेम के वायरल होने की सबसे बड़ी वजह है कि कम साइज में खिलाड़ियों को प्रभावित करने वाले फीचर्स प्रदान किए हैं और फ्री फायर मैक्स वर्जन के तरह फीचर्स होने के कारण ये गेमिंग कम्युनिटी में गरेना के सभी खिलाड़ियों को आकर्षित कर रहा है। दरअसल, गेमिंग कम्युनिटी के द्वारा सिग्मा गेम को Free Fire Lite का टैग दिया जा रहा है। गरेना ने अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि Free Fire Lite संपूर्ण रूप से लॉन्च कर दिया गया है। ये पूरी तरह से Free Fire Lite के प्रति अफवाएं उड़ाई जा रही है जो की गलत है।