Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर थोड़े समय में नया रैंक सीजन आता है। इसी बीच खिलाड़ी अपनी रैंक बढ़ाने अन्य प्लेयर्स से आगे निकलने की कोशिश करते हैं। सभी को अंदाजा है कि बैटल रॉयल रैंक सीजन 34 का अंत होने वाला है। हालांकि, नए सीजन की शुरुआती तारीख और समय सीमा को लेकर चीज़ें क्लियर नहीं है। इस आर्टिकल में गेम के अगले बैटल रॉयल रैंक सीजन की शुरुआत और समय को लेकर जानकारी देने वाले हैं।
Free Fire MAX का बैटल रॉयल रैंक सीजन 35 कब शुरू होने वाला है?
Free Fire MAX के नए सीजन को लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान देखने को मिल गया है। आपको बता दें कि Garena ने घोषणा करते हुए बताया है कि बैटल रॉयल रैंक सीजन 35 की शुरुआत 1 सितंबर 2023 को देखने को मिलेगी। यह भारत में दोपहर 2:30 को आने वाला है। आपको बता दें कि यह रैंक सीजन 2 महीनों तक चलने वाला है। इसका अर्थ साफ है कि 1 नवंबर 2023 को रैंक सीजन 35 का अंत देखने को मिलेगा।
सीजन खत्म होने के बाद अमूमन कुछ घंटों का इंतजार करना पड़ता है। इस समय के बीच रैंक मैच उपलब्ध नहीं रहते हैं। बाद में नया सीजन खास इनामों के साथ आता है। रैंक सीजन 34 के अंत के कुछ घंटों बाद ही खिलाड़ी नए सीजन में अपने रैंक पुश की शुरुआत कर सकते हैं। Free Fire MAX के रैंक सीजन 35 के साथ ही खिलाड़ियों की रैंक कम होगी और इसे लेकर भी आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने आई है।
गेम का रैंक सीजन 34 असल में दो महीनों पहले आया था और रैंक बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के लिए ढेरों बेहतरीन आयटम्स इनाम के तौर पर दिए गए थे। इस बार भी कुछ ऐसा हो सकता है। आधिकारिक तौर पर अभी इस चीज़ को लेकर अपडेट नहीं आया है लेकिन कुछ लीक्स द्वारा बड़ा खुलासा जरूर देखने को मिला है।