Free Fire MAX में क्लैश स्क्वाड मोड को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस रैंक सीजन 19 की शुरुआत थोड़े समय बाद होने वाली है और अभी सभी के पास काफी समय है। इस आर्टिकल में हम नए सीजन को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX के क्लैश स्क्वाड रैंक सीजन 20 की जानकारी
Free Fire MAX में क्लैश स्क्वाड रैंक सीजन 20 की शुरुआत 1 अगस्त 2023 को होगी और इसकी शुरुआत दोपहर 2:30 में देखने को मिलेगी। सीजन 19 का अंत भी इसी दिन देखने को मिलेगा। अभी आधिकारिक तौर पर समय नहीं बताया गया है लेकिन मौजूदा सीजन को लेकर अनुमान लगाया गया है।
सीजन का अंत होते ही प्लेयर्स की रैंक कम हो जाएगी और ऐसे में फिर से आपको रैंक बढ़ाने के लिए मेहनत करनी होगी।
क्लैश स्क्वाड मोड रैंक सीजन 19
आपको मौजूदा सीजन में रैंक बढ़ाने पर यह इनाम मिलने वाले हैं:
- सिल्वर 1 पर पहुंचने पर CS-Ranked S19 सिल्वर बैनर और 25x रैंक टोकन मिलेंगे।
- गोल्ड 1 पर पहुंचने पर CS-Ranked S19 गोल्ड बैनर, गोल्ड रॉयल वाउचर और CS-Ranked गोल्ड बंडल मिलेगा।
- गोल्ड 3 पर पहुंचने पर आपको गोल्डन USP मिलेगा।
- प्लैटिनम 1 पर पहुंचने पर आपको CS-Ranked S19 प्लैटिनम बैनर (7 दिन के लिए), XM8 – Paradise Defender और CS-Ranked प्लैटिनम बंडल मिलेगा।
- Diamond 1 पर पहुंचने पर XM8 – Paradise Defender (30 दिन के लिए), CS-Ranked S19 डायमंड बैनर बैनर और CS-Ranked डायमंड बंडल मिलेगा।
- Heroic पर पहुंचने पर CS-Ranked Season S19 Heroic जैकेट मिलेगा।
- Master पर पहुंचने पर CS-Ranked Master इमोट (60 दिन के लिए), CS-Ranked Master Profile बंडल और 700x Rank टोकन
- Grandmaster पर पहुंचने पर खास बैनर और अवतार 60 दिनों के लिए मिलता है।
दो हफ्ते पहले ही सीजन की शुरुआत देखने को मिली थी।
Edited by Ujjaval E-Sports