BR Ranked Season 42 Release Date: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर कोई अपनी रैंक बढ़ाना और आगे आना चाहता है। यह काम आसान नहीं है। आपको लगातार मेहनत करनी होती है और हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होता है। जीत दर्ज करने और किल निकालने से जीत रैंक तेजी से बढ़ती है।
कई लोग सर्वाइवल पॉइंट्स के दम पर भी रैंक बढ़ाते हैं। अभी गेम में बैटल रॉयल रैंक सीजन का 41वां सेशन चल रहा है और हर किसी के मन में सवाल है कि नया सीजन कब शुरू होगा। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Free Fire MAX का मौजूदा बैटल रॉयल रैंक सीजन कब खत्म होगा और नया सीजन कब शुरू होगा।
Free Fire MAX का नया बैटल रॉयल रैंक सीजन 42 कब शुरू होगा?
Free Fire MAX का मौजूदा सीजन जल्द ही खत्म होने वाला है। आपको बता दें कि बैटल रॉयल रैंक सीजन 41 का अंत 1 नवंबर 2024 को होने वाला है। अभी इस सीजन के अंत में सिर्फ 8 दिन बाकी हैं और ऐसे में आपको जल्द से जल्द अपनी रैंक बढ़ानी चाहिए, ताकि जब रैंक रिसेट हो, तो फिर आपको ज्यादा नीचले पायदान पर नहीं जाना पड़े।
नए बैटल रॉयल रैंक सीजन की बात करें, फिर यह उसी दिन शुरू होगा। 1 नवंबर 2024 को मौजूदा बैटल रॉयल रैंक सीजन खत्म होने के कुछ घंटे के बाद नया रैंक सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में आप एक तगड़ी शुरुआत करते हुए अपनी रैंक बढ़ाने की शुरुआत कर सकते हैं। अमूमन सभी खिलाड़ी रैंक बढ़ाने के लिए नए सीजन का ही इंतजार करते हैं।
नया सीजन शुरू होते ही आपको सबसे पहले किसी एक मोड को ही टारगेट करना चाहिए। अगर आप सोलो, डुओ और स्क्वाड तीनों ही मोड खेलते रहेंगे, तो किसी एक में आगे निकलना मुश्किल हो जाएगा। किसी एक मोड को टारगेट करें और अपने टीम के साथ ही खेलें। रैंडम प्लेयर्स के साथ खेलने पर कभी उतना फायदा नहीं होता है।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।