Clash Squad Ranked Season Release Date: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में क्लैश स्क्वाड मोड को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इस मोड को काफी पहले लाया गया था और यह गेम का अहम हिस्सा बन गया है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसमें रैंक मोड लाया गया था और अभी सीजन 28 चल रहा है। इस सीजन की शुरुआत में कई लोगों ने रैंक बढ़ाने का प्रयास किया था और वो सफल भी हुए थे। हालांकि, अब सीजन खत्म होने के बेहद करीब आ गया है। इस आर्टिकल में हम नए सीजन की रिलीज डेट और मौजूदा सीजन के अंत को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में नए क्लैश स्क्वाड सीजन 29 को कब रिलीज किया जाएगा?
Free Fire MAX के क्लैश स्क्वाड मोड को ज्यादातर लोग खेलना पसंद करते हैं। इस मोड के मैच जल्दी हो जाते हैं। इसमें 7 राउंड होते हैं और जो टीम पहले चार राउंड जीत जाती है, उसे मैच का विजेता घोषित किया जाता है। बता दें कि अभी रैंक सीजन 28 चल रहा है। बता दें कि एक हफ्ते बाद इसका अंत होने वाला है।
सीजन 28 शानदार रहा और 1 फरवरी 2025 को यह खत्म हो जाएगा। दोपहर 12 बजे रैंक सीजन खत्म हो जाएगा और फिर ढाई घंटे तक रैंक मोड लॉक रहने वाला है। इसके बाद आप दोपहर ढाई बजे से नए रैंक सीजन का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही रैंक सीजन 29 शुरू हो जाएगा। बता दें कि नए सीजन के आते ही मौजूदा टियर गिर जाएगी। आप थोड़े नीचे आ जाएंगे और इसके बाद आपको फिर से अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी रैंक में सुधार करना होगा। धीरे-धीरे आप फिर से पहले जैसी रैंक पर आ सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।