Clash Squad Ranked Season 26 Release Date: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर कोई अपनी रैंक बढ़ाना चाहता है। बैटल रॉयल और क्लैश स्क्वाड दोनों मोड्स को लोग खेलते हैं। इसमें रैंक और अनरैंक दोनों तरह के मैच खेलने का मौका होता है। क्लैश स्क्वाड मोड के रैंक मोड को कम लोग खेलते हैं लेकिन यह भी लोकप्रिय है। हर कुछ समय में नया सीजन शुरू होता है। इस आर्टिकल में हम मऊदा सीजन के अंत और नए सीजन की शुरुआत को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में क्लैश स्क्वाड मोड का रैंक सीजन 26 कब रिलीज होने वाला है?
Free Fire MAX का क्लैश स्क्वाड मोड बहुत पसंद किया जाता है और रैंक सीजन 25 अभी चल रहा है। काफी महीनों से यह चल रहा है और इसका अंत कुछ ही दिनों में होने वाला है। 31 जुलाई 2024 का दिन खत्म होते ही मौजूदा रैंक सीजन खत्म हो जाएगा और इसके बाद थोड़े समय तक रैंक मोड पूरी तरह से क्लोज हो जाएगा।
सीजन के अंत के बाद रैंक रिसेट हो जाएगी। आप एक बार फिर अपनी रैंक के हिसाब से नीचे आ जाएंगे और आपको इसके बाद लगातार मेहनत करते हुए अपनी टियर बढ़ानी होगी। क्लैश स्क्वाड मोड में रैंक सीजन 26 को इसके बाद रिलीज किया जाएगा। यह अगले ही दिन 1 अगस्त 2024 को जारी होगा। अगर भारतीय समय की बात करें, तो यह दोपहर ढाई बजे तक आ सकता है।
Free Fire MAX में क्लैश स्क्वाड मोड क्या है?
क्लैश स्क्वाड मैचों में कुल 7 राउंड होते हैं। इसमें जो टीम ज्यादा राउंड जीतती है, तो उसकी जीत होती है। कुल मिलाकर 7 में से 4 राउंड जीतने होंगे। आपको हर एक राउंड के पहले खरीदी करनी होती है। आपको गन्स और अन्य आयटम्स खरीदने होते हैं और उससे ही आपको राउंड में फाइट करनी होती है। आक्रमक तरीके से अगर आपको खेलना पसंद है, तो फिर नए रैंक सीजन के साथ आपको इस मोड में अपनी शुरुआत करनी चाहिए।