Free Fire MAX की HD तस्वीरों को कहाँ से डाउनलोड करें?

Free Fire MAX (Image via Garena)
Free Fire MAX (Image via Garena)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) भारत में उसके अनोखे फीचर्स की वजह से प्रसिद्ध है। इस गेम को सस्ते डिवाइस में आसानी से डाउनलोड करके खेल सकते हैं। वर्तमान में Free Fire MAX को गूगल प्ले स्टोर पर 100+ खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया हैं।

आपको बता दें, गेम की आधिकारिक वेबसाइट काफी समय से चल रही है, जिस पर गेम के संबंधित पूरी जानकारी देखने को मिल जाती है। इस टाइटल को इतना पसंद किया जाता है कि अनेक खिलाड़ियों के PC, लैपटॉप और मोबाइल में वॉलपेपर्स देखने को मिलते हैं। सभी खिलाड़ियों को HD और हाई क्वालिटी के वॉलपेपर्स पसंद होते हैं। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आधिकारिक वेबसाइट से HD तस्वीरों को डाउनलोड करने की जानकारी बताएंगे।


Free Fire MAX की HD तस्वीरों को कहाँ से डाउनलोड करें?

Free Fire MAX की आधिकारिक वेबसाइट पर HD और हाई क्वालिटी की तस्वीरें मिल जाती है। इस वेबसाइट के बारे में कई खिलाड़ियों को जानकारी नहीं पता हैं, तो यहां पर दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:

स्टेप 1: आप सभी खिलाड़ियों को स्मार्टफोन, PC और लैपटॉप में गूगल क्रोम को खोलना होगा।

स्टेप 2: उसके बाद इस आधिकारिक वेबसाइट https://ff.garena.com/en/ को गूगल क्रोम में खोलें। अगर सीधे वेबसाइट के पहले पेज पर जाना है, तो यहां क्लिक कर सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी (Image via Garena)
आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी (Image via Garena)

स्टेप 3: स्क्रीन पर मेन्यू खुल जाएगा। इसके अलावा मोबाइल में वॉलपेपर्स डाउनलोड करने वाले खिलाड़ियों को दायीं ओर मेन्यू का बटन मिलेगा।

स्टेप 4: उसके बाद में 'Media' वाले बटन का चयन करें।

"Wallpapers" वाले बटन पर टच करें (Image via Garena)
"Wallpapers" वाले बटन पर टच करें (Image via Garena)

स्टेप 5: 'Wallpapers' वाले बटन पर टच करें। स्क्रीन पर HD और हाई क्वालिटी के वॉलपेपर्स देखने को मिलेंगे।

स्टेप 6: गेमर्स 'Load More' वाले बटन पर टच करके सभी तस्वीरें देख सकते हैं।

स्टेप 7: अपनी पसंद के तौर पर शानदार तस्वीर का चयन करें। स्क्रीन पर दो विकल्प देखने को मिलेंगे:

  • PC और लैपटॉप के लिए डाउनलोड करें (1920 x 1080)
  • मोबाइल के लिए डाउनलोड करें (1080 x 1920

अपनी इच्छा के तौर पर किसी भी एक विकल्प का चयन करें।

स्टेप 8: क्लिक करने के बाद ब्लैक पेज खुल जाएगा। गेमर्स मोबाइल के लिए Downlaod Image और लैपटॉप या PC के लिए Save image as... करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now