Free Fire Max में डायमंड्स को कम कीमत में कहाँ से खरीदें?

कम कीमत में डायमंड्स (Image via Garena)
कम कीमत में डायमंड्स (Image via Garena)

DIAMONDS : Free Fire Max में डायमंड्स को कम कीमत में कभी भी खरीद सकते हैं। इस तरीके का इस्तेमाल काफी ज्यादा संख्या में किया जाता है। इस टाइटल की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स है, जिसकी मदद से इन-गेम स्टोर में जाकर कॉस्मेटिक चीजों को खरीद सकते हैं।

हालांकि, गेमर्स डायमंड्स को खरीदने के फायदेमंद तरीके खोजते रहते हैं। इन-गेम काफी समय से खिलाड़ियों के लिए दो विकल्प उपलब्ध है। इनका इस्तेमाल करके डायमंड्स को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं।


Free Fire Max में डायमंड्स को कम कीमत में कहाँ से खरीदें?

साप्ताहिक और मासिक मेंबरशीप (Image via Garena)
साप्ताहिक और मासिक मेंबरशीप (Image via Garena)

Free Fire Max में मेंबरशीप सबसे फायदेमंद विकल्प माना जाता है। गेमर्स अपनी इच्छा के आधार पर साप्ताहिक और मासिक मेंबरशीप में से किसी भी विकल्प का चयन करके खरीद सकते हैं। दोनों के फीचर्स अलग-अलग होते हैं, जिसके बारे में नीचे विस्तार से जानकरी दी गई है:

साप्ताहिक मेंबरशीप को INR 159 भारतीय रूपये में खरीद सकते हैं:

  • 450 डायमंड्स (100 डायमंड्स तुरंत, 350 डायमंड्स में से हर दिन मिलेंगे)
  • साप्ताहिक मेंबर आइकॉन
  • 8x यूनिवर्सल EP बैज
  • सेकंड चांस

मासिक मेंबरशीप को INR 799 भारतीय रूपये में खरीद सकते हैं:

  • 2600 डायमंड्स (500 डायमंड्स तुरंत, 2100 डायमंड्स में से हर दिन मिलेंगे)
  • मासिक मेंबर आइकॉन
  • 60x यूनिवर्सल EP बैज
  • 5x सेकंड चांस
  • वेपन स्किन गिफ्ट बॉक्स

Free Fire Max में मेंबरशीप कैसे खरीदें?

यूजर्स यहां पर मौजूद स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से मेंबरशीप खरीद सकते हैं:

स्टेप 1 : फ्री फायर मैक्स गेम को ओपन करें। स्क्रीन पर ऊपर की तरफ डायमंड सिम्बॉल के राइट साइड में मेंबरशीप का आइकन दिख जाएगा।

स्टेप 2 : उस पर क्लिक करके अंदर जाना होगा। उसके बाद में मेंबरशीप की स्क्रीन खुल जाएगी। स्क्रीन पर साप्ताहिक और मासिक दो विकल्प दिख जाएंगे।

स्टेप 3 : इन दोनों विकल्प में आइटम और डायमंड्स की जानकारी दिख जाएगी। उसके बाद किसी एक मेंबरशीप का चयन करें।

स्टेप 4 : कीमत के मुताबिक भारतीय तरीके से डायमंड्स को पे करें। डायमंड्स प्लेयर्स के एकाउंट में भेज दिए जाएंगे।

Edited by सावन सोलंकी
Be the first one to comment