Sigma : पिछले कुछ सप्ताह से Sigma बैटल रॉयल गेम काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रहा है। ये बैटल रॉयल गेम फ्री फायर खिलाड़ियों को काफी आकर्षित कर रहा है। अधिकांश गेमर्स सिग्मा बैटल रॉयल गेम को Free Fire Lite का टैग दे रहे हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम सिग्मा बैटल रॉयल गेम और Free Fire Lite का लेटेस्ट वर्जन कहां से डाउनलोड करें?, पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
Sigma बैटल रॉयल गेम और Free Fire Lite का लेटेस्ट वर्जन कहां से डाउनलोड करें?
Sigma बैटल रॉयल गेम
सिग्मा बैटल रॉयल गेम दुनिया में Free Fire खेलने वाले खिलाड़ियों को काफी ज्यादा आकर्षित कर रहा है। इस बैटल रॉयल गेम को गूगल प्ले स्टोर पर कुछ समय पहले 48 घंटों के लिए लॉन्च किया गया था। इस समय के बीच 500K खिलाड़ियों ने गेम को डिवाइस में इंस्टॉल किया था। ये बैटल रॉयल गेम इतने कम समय में खिलाड़ियों को काफी ज्यादा आकर्षित कर रहा है। क्योंकि, इस गेम की साइज 280MB है और इतने कम साइज में खिलाड़ियों को काफी बेहतरीन फीचर्स प्रदान किए हैं। हालांकि, इस बैटल रॉयल गेम को 48 घंटों के बाद गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया था। क्योंकि, इस गेम के फीचर्स फ्री फायर से मिलते-जुलते थे। इस वजह से गूगल ने सिग्मा गेम को रिमूव किया। फ़िलहाल सिग्मा गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन इंटरनेट पर कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म है जो खिलाड़ियों को सिग्मा गेम का लेटेस्ट वर्जन प्रदान करता है।
गरेना ने फ़िलहाल आधिकारिक रूप से Free Fire Lite को लॉन्च नहीं किया है। सुर्ख़ियों में पता लगता है कि फ्री फायर खेलने वाले प्लेयर्स सिग्मा बैटल रॉयल गेम को Lite का टैग दे रहे हैं। इस वजह से Free Fire Lite का लेटेस्ट वर्जन नहीं आया है, जो की आधिकारिक रूप से कन्फर्म हुआ है। इस वजह से सिग्मा बैटल रॉयल गेम का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना है तो कुछ फर्जी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। जहां से प्लयेर्स सिग्मा को डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, सिग्मा गेम को गूगल के डेवेलपर द्वारा ऑथेंटिकेशन प्रदान नहीं किया हुआ है। इस वजह से सिग्मा गेम को डाउनलोड करना हानिकारक हो सकता है।