Free Fire MAX में किन-किन समस्याओं के लिए हेल्प सेंटर पर शिकायत दर्ज की जा सकती है?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX को ढेरों प्लेयर्स खेलते हैं और ऐसे में कई बार प्लेयर्स को दिक्कत आती है। गेम में हर तरह की दिक्कतें आ सकती हैं और ऐसे में कई लोगों को समझ नहीं आता है कि किस जगह पर इस चीज़ की शिकायत की जा सकती हैं। आपको बता दें की Garena का हेल्प सेंटर है और आप वहां पर अलग-अलग तरह की चीज़ों को लेकर कम्प्लेन कर सकते हैं।

हेल्प सेंटर में गेम से जुड़ी चीज़ें की शिकायत करने के साथ सवाल भी पूछे जा सकते हैं। आपको कुछ दिनों में जवाब मिल जाता है। Garena ने इसकी अलग वेबसाइट बनाई हुई है। इसलिए इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप किन समस्याओं के लिए हेल्प सेंटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Free Fire MAX में किन-किन समस्याओं के लिए हेल्प सेंटर पर शिकायत दर्ज की जा सकती है?

इन चीज़ों के लिए आप शिकायत कर सकते हैं (Image via Garena)
इन चीज़ों के लिए आप शिकायत कर सकते हैं (Image via Garena)

आप नीचे बताई गई समस्याओं को रिपोर्ट कर सकते हैं:

1) बैन की अपील

2) पेमेंट इशू

  • पेमेंट - आयटम की गलत कीमत होने पर
  • पेमेंट - Google Play से खरीदनी पर सामग्री नहीं मिलना
  • पेमेंट - खास एयरड्रॉप नहीं मिला हो

3) लोग आउट की रिवेस्ट

4) गेम में दिखातें

  • एब्यूज की रिपोर्ट
  • इवेंट में दिक्कत (इनाम नहीं हासिल कर पाना)
  • इवेंट में दिक्कत (इवेंट पेज में दिक्कत)
  • टेक्निकल दिक्कत

5) नेगटिव डायमंड्स

6) आइटम बग

  • कैरेक्टर या आयटम को हासिल नहीं कर पाना
  • कैरेक्टर की ताकत का इस्तेमाल नहीं कर पाना
  • कैरेक्टर की स्किल का काम नहीं करना

7) हैकर की रिपोर्ट

  • डायमंड हैक
  • हेडशॉट हैक
  • लोकेशन ट्रैकर/मैप हैक
  • वन हिट किल
  • दीवार पार करके बुलेट्स का लग्न
  • मूवमेंट या स्पीड हैक
  • गाड़ी का हैक)
  • वॉल हैक
youtube-cover

(नोट: यह आर्टिकल उन लोगों के लिए हैं, जिन्हें इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है। अगर आपको इन चीज़ों को लेकर शिकायत करनी है, तो फिर आपके पास प्रूफ होना भी जरुरी है।)