Free Fire MAX में किन सेटिंग्स में बदलाव करके आप लैग को खत्म कर सकते हैं?

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free FIre MAX को कई लोग खेलना पसंद करते हैं। हालांकि, यह गेम बड़े साइज का होने के कारण लैग करता है और यह ज्यादातर लोगों को परेशानी होती है। ऐसे में वो लोग कुछ आसान चीज़ें करके गेम को पहले के मुकाबले बेहतर बना सकते हैं।


Free Fire MAX में लैग किस तरह से खत्म करें?

सेटिंग्स में बदलाव करना स्पेसिफिकेशन पर निर्भर है (Image via Garena)

सेटिंग्स में बदलाव करना स्पेसिफिकेशन पर निर्भर है (Image via Garena)

ग्राफिक्स सेटिंग्स से गेम में फर्क आता है और यह FPS के मामले में एक अहम किरदार निभाता है। आप कुछ सेटिंग्स में बदलाव करके चीज़ें सेट कर सकते हैं और इससे आपको जरूर फायदा होगा। इन सेटिंग्स को लो से लेकर हाई एंड सभी फोन्स पर खेला जा सकता है। ग्राफिक्स सेटिंग्स से ही गेम कम हैंग होता है। आपको लो एन्ड फोन्स में सेटिंग को “Smooth” और FPS को “High” पर रखना चाहिए। इससे FPS बढ़ता है और लैग कम होता है।

नोट: GFX टूल्स या अन्य ऐप्स का इस्तेमाल करके गेम में बदलाव नहीं करें। इससे आपका अकाउंट बैन हो सकता है।


ग्राफिक्स की सेटिंग्स कैसे बदलें?

आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके आसानी से ग्राफिक्स की सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और फिर 'Settings’ के विकल्प पर क्लिक करें।

आइकन पर क्लिक करें (Image via Garena)
आइकन पर क्लिक करें (Image via Garena)

स्टेप 2: इन-गेम सेटिंग्स खुल जाएंगी, इसमें आपको ‘Display’ सेक्शन में जाना होगा।

स्टेप 3: ग्राफिक्स सेटिंग्स खुल जाएगी और इसमें आपको ऊपर बता गई सेटिंग्स को अप्लाई करना होगा।

साथ ही आप लैग कम करने के लिए अन्य चीज़ों में भी बदलाव कर सकते हैं। आपको सभी ऐप्स को बंद करना है और फिर गेम को खेलना है। इसमें रैम खाली हो जाती है और फिर आप आसानी से गेम का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा Cache फाइल्स को भी डिलीट करके आप फायदा उठा सकते हैं।