Free Fire MAX में कई लोग बेहतर प्रदर्शन करने के लिए यूट्यूबर्स को देखते हैं। White444 एक फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर हैं और वो असल में मोरोको के निवासी हैं। वो इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
White444 की Free Fire MAX ID और स्टैट्स
White444 की Free Fire MAX ID 1133099286 है। यह रहे उनके स्टैट्स:
करियर स्टैट्स
White444 ने 1652 स्क्वाड मैचों में से 262 में जीत दर्ज की है। वो 2953 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.12 का है। यूट्यूबर ने 454 डुओ मैचों में हिस्सा लिया है और उन्हें 52 में जीत मिली है। उन्होंने 883 एलिमिनेशन किए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.20 का है। सोलो मोड में उन्होंने 504 मैच खेले हैं और उन्हें 34 में जीत मिली है। वो 833 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.77 का है।
रैंक स्टैट्स
White444 ने 84 स्क्वाड मैचों में हिस्सा लिया है और उन्होंने 8 में जीत हासिल की है। उन्होंने 126 किल्स किए हैं और उनका K/D रेश्यो 1.66 का है। उन्होंने 5 सोलो और 5 डुओ मैच खेले हैं लेकिन इसमें उन्हें जीत नहीं मिली है।
नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स समेत के साथ बदल सकते हैं।
यूट्यूब चैनल
White444 YT चैनल की शुरुआत उन्होंने जून 2019 में की थी और अभी तक वो 45 से ज्यादा वीडियो डाल चुके हैं। उनके चैनल पर 1.53 मिलियन सब्स्क्राइबर्स हैं और वो 34 मिलियन व्यूज हासिल कर चुके हैं। वो अपने चैनल पर Free Fire MAX के गमपेले की वीडियो और हाइलाइट्स पोस्ट करते हैं और अपनी जबरदस्त स्किल्स का प्रदर्शन करते हैं। इसके साथ ही वो अपने चैनल पर कभी-कभी GTA 5 भी खेलते हैं। आप यहां क्लिक करने चैनल को चेक कर सकते हैं।