Free Fire MAX के भारत में ढेरों कंटेंट क्रिएटर्स मौजूद हैं। गौरव शर्मा ने WhitePro Gaming चैनल द्वारा अपना बड़ा नाम बनाया है। वो लगातार अपने चैनल पर गेम से जुड़ी चीज़ें पोस्ट करते हैं। इस आर्टिकल में हम WhitePro Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
WhitePro Gaming की Free Fire MAX ID और स्टैट्स
WhitePro Gaming की Free Fire MAX ID 2465842013 है और उनका IGN XGaurav है। यह रहे उनके स्टैट्स:
करियर स्टैट्स
WhitePro Gaming ने 1088 सोलो मैचों में हिस्सा लिया है और उन्हें 57 में जीत दर्ज की है। वो 1996 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.94 का है। डुओ मोड में इस यूट्यूबर ने 998 मुकाबलों में हिस्सा लिया है और उन्हें 56 में जीत प्राप्त की है। वो 1426 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.51 का है। स्क्वाड मोड में उन्होंने 761 मैच खेले हैं और वो 89 में जीत दर्ज कर चुके हैं। वो 1353 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.01 का है।
रैंक स्टैट्स
WhitePro Gaming ने 19 स्क्वाड मैचों में से दो में जीत दर्ज की है। वो 26 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.53 का है। उन्होंने कोई सोलो या डुओ मैच अभी रैंक मोड में नहीं खेला है।
नोट: WhitePro Gaming के स्टैट्स आर्टिकल लिखते समय तक के हैं और आगे जाकर इसमें बदलाव संभव है।
यूट्यूब चैनल
WhitePro Gaming पिछले कुछ समय में काफी सफलता हासिल कर रहे है। लगभग एक साल पहले उनके सिर्फ 4.5 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। वो 116 वीडियो डाल चुके हैं। अभी उनके चैनल पर 2 लाख 70 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4.6 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।