गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) में इस समय 40 से ज्यादा कैरेक्टर्स हैं। सभी कैरेक्टर्स के पास अलग-अलग तरह की ताकत हैं। समय-समय पर नए कैरेक्टर्स Free Fire में जुड़ते रहते हैं। इन कैरेक्टर्स की मदद से आप फाइट्स के दौरान फायदा उठा सकते हैं और अपने दुश्मन को नॉक कर सकते हैं। हालांकि, कई लोगों को पता नहीं है कि कौन-से कैरेक्टर्स ज्यादा बेहतर विकल्प रहेंगे।
Free Fire के कुछ जबरदस्त कैरेक्टर्स जो खिलाड़ियों को उपयोग करने चाहिए
#1 - Alok (ताकत – ड्रॉप द बीस्ट)
Alok के पास Drop the Beat नाम की ताकत है। इससे खिलाड़ी अपनी और अपने साथियों की मूवमेंट स्पीड को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा हर सेकंड 5 HP बढ़ती है। आप लेवल बढ़ाकर इस कैरेक्टर का और भी अच्छी तरह उपयोग कर सकते हैं।
#2 - Chrono (ताकत – टाइम टर्नर)
Chrono के पास Time Turner नाम की ताकत है। इससे दुश्मन द्वारा दिए गए डैमेज को रोका जा सकता है और आप अपनी और अपने साथियों की मूवमेंट स्पीड बढ़ा सकते हैं। खराब बात यह है कि इसका कूलडाउन ज्यादा है वरना यह कैरेक्टर जबरदस्त है। हालांकि, आप लेवल बढ़ाकर Chrono की ताकत और कूलडाउन को एडजस्ट कर सकते हैं।
#3 - K (ताकत – मास्टर ऑफ ऑल)
Free Fire में K कैरेक्टर के पास ताकत है। इससे आप EP बढ़ा सकते हैं और आपको इससे गेम में जबरदस्त तरीके से फायदा होगा। इसका कूलडाउन कम है और इसी वजह से आप लगातार इसे उपयोग कर सकते हैं। K कैरेक्टर में दो अलग-अलग मोड है और यही चीज़ Free Fire प्लेयर्स को मदद करती है।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद कैरेक्टर्स को लेकर अलग-अलग रह सकती है।)