Total Gaming यह एक प्रसिद्व भारतीय Free Fire कंटेंट क्रिएटर है। इस खिलाड़ी ने 2018 में गेमिंग करियर की शुरुआत की थी। इस यूट्यूबर को फ्री फायर की कैटेगरी में करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा देखा जाता है।
इस यूट्यूबर का असली नाम AjjuBhai है। वर्तमान में इस यूट्यूबर के आधिकारिक चैनल पर 30.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। उन्होंने करीबन 1710 वीडियोस अपलोड किये हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, और अन्य जानकारी पर नजर डालने वाले हैं।
AjjuBhai की Free Fire ID और स्टैट्स
इस यूट्यूबर की Free Fire ID 451012596 है।
करियर स्टैट्स
Total Gaming ने फ्री फायर में 12823 स्क्वाड मैच खेलकर 3057 में जीत हासिल की है। उन्होंने 49740 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 5.09 का है। इस प्लेयर ने डुओ मोड में 1827 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 357 में जीत हासिल की है। उन्होंने 7286 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 4.96 का है। इस प्रसिद्व यूट्यूबर ने फ्री फायर सोलो मोड में 1021 मैच खेलकर 93 में जीत हासिल की है। उन्होंने 2595 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.80 का है।
रैंक स्टैट्स
AjjuBhai ने फ्री फायर रैंक मोड में 15 स्क्वाड मैच खेलकर 39 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.60 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 2 मैच खेलकर 1 में जीत हासिल की है। उन्होंने 9 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 9.00 का है। Total Gaming ने सोलो मोड में 2 मैच खेलकर 3 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 1.50 का है।
नोट: Total Gaming के स्टैट्स की जानकारी प्रोफाइल को देखकर दी गई है, जो भविष्य में कभी भी बदल सकती है।
यूट्यूब चैनल
AjjuBhai ने यूट्यूब चैनल की शुरुआत काफी समय पहले की थी। वर्तमान में इस खिलाड़ी के आधिकारिक चैनल पर 30.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। उन्होंने कुल 1710 वीडियोस अपलोड किये हैं। इन सभी पर मिलियन में व्यूज आए है। Total Gaming के आधिकारिक चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।