Free Fire India: फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) को 5 सितंबर 2023 को रिलीज किया जाने वाला था लेकिन अभी तक यह गेम नहीं आया है। डेवलपर्स ने गेम की तारीख को आगे बढ़ा दिया था। हर कोई गेम की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। Garena ने भारतीय वर्जन की नई लॉन्च डेट का ऐलान भी नहीं किया है। कई लोगों के मन में अभी भी सवाल होगा कि आखिर भारतीय वर्जन रिलीज क्यों नहीं हुआ है। Free Fire India अभी तक भारत में रिलीज क्यों नहीं हुआ? View this post on Instagram Instagram Postडेवलपर्स ने अभी तक रिलीज में देरी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। हालांकि, कुछ संभावित कारण इस चीज़ को साबित करते हैं कि शायद अभी गेम रिलीज होने के लिए तैयार नहीं है। डेवलपर्स ने जब गेम की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की बात कही थी, तो उन्होंने बताया था कि इस गेम पर अभी काम बाकी है। उन्होंने गेम को बेहतर बनाने की बात कही थी और यह भी बताया था कि भारत से जुड़ी चीज़ें गेम में जोड़ने की कोशिश की जाएगी। Garena ने कुछ हफ्तों का समय मांगा था और अब समय बहुत ज्यादा हो गया। रिलीज डेट को आगे बढ़ाए को लगभग एक महीना हो गया है। भारतीय वर्जन पहली बार आ रहा है और ऐसे में अगर कई सारे ग्लीच देखने को मिलेंगे, तो फैंस जरूर निराश होंगे। View this post on Instagram Instagram Postऐसे में डेवलपर्स को संभावित तौर पर समय लग रहा है। डेवलपर्स ने पहले से ही गेम के रिलीज का प्लान 5 सितंबर के लिए बना लिया था। ऐसे में जरूर Garena ने Free Fire India का डेवलपमेंट पहले से ही शुरू कर दिया था। गेम में थोड़े बदलाव करने में इतना समय नहीं लगेगा और इसी वजह से बग्स को शायद कम करने की कोशिश की जा रही है। एक बड़ा कारण यह भी हो सकता है कि सरकार के द्वारा अभी तक गेम के फाइनल वर्जन को लेकर कन्फर्मेशन नहीं आया हो।