Free Fire MAX में हर कोई मुफ्त में डायमंड्स पाना चाहता है। इसी वजह से कई लोग अलग-अलग तरीकों को आजमाते हैं। डायमंड जनरेटर्स हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि यह सही मायने में काम क्यों नहीं करते हैं।
Free Fire MAX में डायमंड जनरेटर्स या मोड्स का उपयोग नहीं करना चाहिए
कई सारे डायमंड जनरेटर्स हैं जो बताते हैं कि वो आसानी से मुफ्त में डायमंड्स दे सकते हैं या फिर कुछ मोड्स रहते हैं जिसमे बताया जाता है कि इसमें अनलिमिटेड डायमंड्स शामिल हैं। असल में जनरेटर्स बिल्कुल काम नहीं करते हैं और यह चीज़ Garena ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है।
"अगर कोई भी आपको मुफ्त में इन-गेम आयटम्स दे रहा है, वो किसी के लिए अच्छा करने के लिए नहीं दे रहा है। इस तरह से काफी ज्यादा पैसा जा सकता है। आपको हमेशा ही इन-गेम डायमंड्स किसी अच्छे सोर्स से खरीदना चाहे और आपको कभी भी ऐसे ऑफर्स पर भरसा नहीं करना चाहिए तो कभी सच नहीं हो सकते।"
Free Fire टीम ने बताया है कि डायमंड जनरतरस या APK मोड्स में मुफ्त में डायमंड्स पाना मुश्किल है। दरअसल, डायमंड जनरेटर्स का उपयोग करने से अकाउंट बैन हो जाता है। दरअसल, Garena की एंटी-हैक पालिसी बताती है कि मोड्स का उपयोग करना लीगल नहीं है।
आपको चीटिंग या हैकिंग नहीं करना चाहिए क्योंकि Free Fire टीम ने यह बताया है:
"Free Fire की चीटिंग के खिलाफ काफी कड़ी पॉलिसी है। हम उनके अकाउंट चीटिंग के कारण हमेशा के लिए बैन कर देंगे। साथ ही जिन डिवाइस पर चीटिंग करके Free Fire को खेला गया है, वो डिवाइस भी बैन हो जाएगा, ताकि दूसरा अकाउंट बनाकर गेम नहीं खेला जा सके।"
अगर थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल किया जाता है, भले ही वो डायमंड्स जनरेटर्स क्यों नहीं हो, इससे अकाउंट बैन हो जाता है और फिर उस डिवाइस पर कभी भी डायमंड्स नहीं हासिल कर पाएंगे।