क्यों Free Fire Max में अनलिमिटेड डायमंड्स मोड्स सेफ नहीं है?

अनलिमिटेड डायमंड्स (Image via Garena)
अनलिमिटेड डायमंड्स (Image via Garena)

Diamonds : Free Fire Max एक सस्ते डिवाइस पर खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को गरेना के डेवेलपर ने बनाया हुआ है। इस गेम के अंदर एक बार में कुल 50 प्लेयर्स सर्वाइव करने के लिए हवाई जहाज से उतरते हैं और उसके बाद में एक-दूसरे से लड़ाई करते हैं। जो प्लेयर्स लास्ट तक सर्वाइव करते हुए बचता है। उस प्लेयर का बूयाह होता है।

फ्री फायर मैक्स एक फ्री-टू-प्ले बैटल रॉयल गेम है। इस गेम को मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है। इस आर्टिकल में हम क्यों Free Fire Max में अनलिमिटेड डायमंड्स मोड्स सेफ नहीं है?, बताने वाले हैं।


क्यों Free Fire Max में अनलिमिटेड डायमंड्स मोड्स सेफ नहीं है?

क्यों मोड्स और हैक्स का उपयोग नहीं करना चाहिए (Image via Garena)
क्यों मोड्स और हैक्स का उपयोग नहीं करना चाहिए (Image via Garena)

फ्री फायर मैक्स में अधिकांश प्लेयर्स थर्ड पार्टी ऐप्स, हैक, मॉडिफाइड एपीके और अन्य चीटिंग चीजों का उपयोग करते हैं। प्लेयर्स डायमंड्स मोड्स और हैक्स का उपयोग करते हैं जो की गैरकानूनी माना जाता है।

इस वजह से गरेना की प्राइवेसी और पॉलिसी काफी ज्यादा स्ट्रिक्ट मानी जाती है। प्लेयर्स डायमंड मोड़ और हैक का उपयोग करते हैं तो गरेना की प्राइवेसी और पॉलिसी टूट जाती है। इस वजह से गरेना उनके अकाउंट के खिलाफ तुरंत एक्शन लेता है। अगर कोई गरेना के विरुद्ध जाता है तो गरेना उनके अकाउंट को बैन कर देता है। नीचे गरेना का आधिकारिक बयान मौजदू है :

Free Fire Max की प्राइवेसी और पॉलिसी काफी ज्यादा स्ट्रिक्ट मानी जाती है। अगर उनके विरुद्ध जाते हैं तो प्लेयर्स का अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाता है। इस वजह से प्लेयर्स को थर्ड पार्टी ऐप्स, चीटिंग ऐप्स और गलत चीजों का उपयोग नहीं करता चाहिए, जिससे उनके अकाउंट को हानि पहुंच सकती हो।

Free Fire Max में मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड, रिडीम कोड्स, बूयाह और जीपीटी ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं और मुफ्त में डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि, ये सभी लीगल तरीके हैं।