क्यों Sigma बैटल रॉयल गेम को खेलते समय "The Server is Closed..." का मैसेज दिखाई दे रहा है?

The Server is Closed मैसेज स्क्रीन पर शो हो रहा है
The Server is Closed मैसेज स्क्रीन पर शो हो रहा है

Sigma : पिछले कुछ सप्ताह से Sigma बैटल रॉयल गेम काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में चल रहा है। इस बैटल रॉयल गेम को स्टूडियो आर्म प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया गया है। प्रत्येक बैटल रॉयल गेम को गेमिंग कम्युनिटी में उसके अनोखे और कॉस्मेटिक फीचर्स की वजह से पहचाना जाता है। सिग्मा गेम को खेलते समय स्क्रीन पर एरर मैसेज दिखाई दे रहा है। उस बारे में नीचे विस्तार से समझाया हुआ है।


क्यों Sigma बैटल रॉयल गेम को खेलते समय "The Server is Closed..." का मैसेज दिखाई दे रहा है?

Sigma बैटल रॉयल (Image via Google)
Sigma बैटल रॉयल (Image via Google)

Sigma बैटल रॉयल गेम भारतीय गेमिंग कम्युनिटी में काफी चर्चित है। क्योंकि, इस गेम के फीचर्स खिलाड़ियों को काफी तेजी से आकर्षित कर रहा है। सिग्मा गेम को प्री-टेस्ट के लिए गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया था तो गेमिंग कम्युनिटी में Fere Fire और Max वर्जन खेलने वाले सभी प्लेयर्स क्वालिटी फीचर्स और ग्राफिक्स की वजह से प्रेरित हुए थे। इस गेम को 48 घंटे में करीबन 500K खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड डिवाइस में इंस्टॉल किया गया था।

सिग्मा बैटल रॉयल गेम के फीचर्स और आइटम बिलकुल फ्री फायर और मैक्स वर्जन की तरह शो हो रहे हैं। इस वजह से गेमिंग कम्युनिटी, व्यूवर्स, पब्लिकेशन और यूट्यूबर्स सिग्मा गेम को फ्री फायर लाइट का टैग दे रहे हैं।

हालांकि, फ्री फायर लाइट अभी तक लॉन्च नहीं किया गया था जिसकी पुष्टि गरेना के डेवेलपर ने कर दी है। इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है। क्योंकि, सिग्मा में मौजद 90% गेमिंग कंटेंट फ्री फायर मैक्स का बताया जा रहा है। इस वजह से गरेना के डेवेलपर ने प्राइवेसी प्रोग्राम की वजह से गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया था।

फ़िलहाल में ज्यादातर वेबसाइट पर सिग्मा बैटल रॉयल गेम की डाउनलोड लिंक प्रदान की गई है। प्लेयर्स इस गेम को अन्य वेबसाइट से डाउनलोड करते हैं तो गेम को चालू करते समय एरर देखने को मिलेगा:

"सर्वर को बंद कर दिया गया है. इस गेम में हिस्सा लेने के लिए आप सभी गेमर्स का धन्यवाद जिसे भविष्य में देखने की उम्मीद की जा सकती है।"

ऊपर दिए हुए मैसेज की पुष्टि संपूर्ण रूप से डेवेलपर के द्वारा दी गई है। प्लेयर्स को परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं है। क्योंकि, इस गेम को भविष्य में देखने की उम्मीद है।