Free Fire MAX में हर कोई बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है। कई लोग चक्कर में चीटिंग करते हैं लेकिन उनका अकाउंट बैन हो जाता है। कई लोगों का बिना गलती के भी अकाउंट बैन हो जाता है।उन लोगों के पास अपील करने का विकल्प रहता है। कई बार अपील को एक्सेप्ट नहीं किया जाता है और इस आर्टिकल में हम उसी चीज़ को लेकर बात करेंगे।
Free Fire MAX में हैकिंग करने के बाद अकाउंट अनबैन नहीं होता
अगर अपने सही मायने में चीटिंग की है तो फिर अकाउंट वापस किसी भी हालत में वापस नहीं आता है। भले ही आप अपील कर लें, चीज़ें नहीं बदलती है।
कई लोग बिना गलती के बैन होने के बाद अपने अकाउंट को वापस लाने में सफल नहीं रहते हैं। आपको अकाउंट की जानकारी डालने के बाद बैन होने के मैसेज को भी पेस्ट करना है। नीचे तरीका बताया गया है।
अगर आपको गलत तरीके से बैन किया गया है
Garena कई बार ऐसे अकाउंट्स को भी बैन कर देता है, जिनकी कोई गलती नहीं रहती है। अगर आपके पास प्रूफ है कि आपने चीटिंग नहीं की है तो आप अपील कर सकते हैं।
आपको इस तरह से हेल्प सेंटर में मदद सबमिट करनी है
आपको नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करना होगा:
स्टेप 1: आपको "https://ffsupport.garena.com/hc/en-us" पर जाना है।
स्टेप 2: इस वेबसाइट पर आपको अपने Free Fire MAX अकाउंट से ही साइन इन करना है।
स्टेप 3: लॉगिन करने के बाद एक पेज खुलेगा और यहां पर "Submit a Request" नाम का विकल्प मिलेगा।
स्टेप 4: आपको यहां पर बैन हटाने की अपील करनी है और यहां डिटलेस भरनी है। आपको जरूर ही बैन मैसेज का स्क्रीनशॉट डालना है।
स्टेप 5: सारी डिटेल्स को चेक करना है और फिर "Submit" कर देना है।
कुछ दिनों तक इंतजार करना होगा और फिर आपको जवाब मिल जाएगा। यह एक अच्छा तरीका है।