X-Mania vs Dev Alone: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)
Free Fire MAX (Image via Garena/Screenshot)

Stats Comparison: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई अच्छे कंटेंट क्रिएटर्स मौजूद हैं। X-Mania और Dev Alone उनमें से हैं। दोनों शानदार गेमप्ले का प्रदर्शन करते हैं। इस आर्टिकल में हम उनके करियर स्टैट्स की तुलना करने वाले हैं।


X-Mania vs Dev Alone: किसके Free Fire MAX में बेहतर स्टैट्स हैं?

X-Mania

X-Mania की Free Fire MAX ID 97762833 है और नीचे उनके स्टैट्स दिए गए हैं:

X-Mania (Image via Garena/Screenshot)
X-Mania (Image via Garena/Screenshot)

X-Mania ने 19325 स्क्वाड मैचों में हिस्सा लेते हुए 5502 में जीत दर्ज की है। वो 66988 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.85 का है। इस यूट्यूबर ने 3716 मैचों में हिस्सा लेते हुए 610 जीत दर्ज की है। वो 10920 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.52 का है। वो 3585 सोलो मैचों का हिस्सा बनते हुए 487 जीत दर्ज कर चुके हैं। वो 10323 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.33 का है।


Dev Alone

Dev Alone की Free Fire MAX ID 279122300 है और वो 83 लेवल पर हैं। नीचे उनके स्टैट्स हैं:

Dev Alone (Image via Garena/Screenshot)
Dev Alone (Image via Garena/Screenshot)

Dev Alone ने अभी तक स्क्वाड मोड में 27709 मैच खेले हैं और उन्हें 8379 में जीत मिली है। वो 98467 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 5.09 का है। डुओ मोड में Dev ने 2420 मैच खेलते हुए 497 जीते हैं। वो 7248 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.77 का है। वो 1887 सोलो मैचों में हिस्सा लेते हुए 266 जीतने में सफल रहे हैं। वो 6678 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.12 का है।


तुलना

X-Mania और Dev Alone दोनों की स्किल्स अलग लेवल पर है और वो बेहतरीन गेमप्ले का प्रदर्शन करते हैं। K/D रेश्यो के हिसाब से तुलना की जाए, तो Dev Alone के स्टैट्स सोलो, डुओ और स्क्वाड तीनों मोड में थोड़े बेहतर हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications