Yuzvendra Chahal की COD Mobile ID, K/D रेश्यो, स्टैट्स और अन्य जानकारी       

Yuzvendra Chahal की COD Mobile ID
Yuzvendra Chahal की COD Mobile ID

COD Mobile गेम मोबाइल प्लेटफार्म पर खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है, जिसे अधिकांश लोगों द्वारा खेला जाता है। इस गेम को भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी फ्री टाइम में खेलना पसंद करते हैं।

Ad

वनप्लस डोमिनेट 2.0 COD Mobile टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी Shreyas Iyer, Yuzvendra Chahal, Smriti Mandhana और KL Rahul है, साथ ही यूट्यूब गेमर्स Techno Gamerz, Payal Gaming, Mortal और Mythpat टूर्नामेंट का हिस्सा है। खैर, इस आर्टिकल में हम Yuzvendra Chahal की COD Mobile ID, K/D रेश्यो, स्टैट्स और अन्य जानकारी के बारे में बताने वाले हैं।


Yuzvendra Chahal की पहली COD Mobile ID

उनकी पहली COD Mobile ID 6742951994824654849 है, और उनका IGN UziiiiiiiCric है।


Yuzvendra Chahal की पहली COD Mobile के स्टैट्स

मल्टीप्ल स्टैट्स

पहली ID के मल्टीप्ल स्टैट्स (Image credits: COD Mobile)
पहली ID के मल्टीप्ल स्टैट्स (Image credits: COD Mobile)

Ad

Yuzvendra Chahal ने 199 मैच खेले हैं साथ ही वह टॉप थ्री में 129 बार आए है। उन्होंने 3,098 किल्स कर चुके हैं। उनका K/D रेश्यो 2.77 का है साथ ही वह 75 बार MVP खिलाड़ी बने हैं।


बैटल रॉयल स्टैट्स

पहली IDके बैटल रॉयल स्टैट्स  (Image credits: COD Mobile)
पहली IDके बैटल रॉयल स्टैट्स (Image credits: COD Mobile)

Ad

Yuzvendra Chahal ने COD Mobile में 13 मैच खेलकर 9 में जित हासिल करी है। साथ ही वह 2 बार MVP खिलाड़ी बने हैं। यह खिलाड़ी दुश्मन को हर गेम में 984.08 का डैमेज देते हैं, साथ ही उनकी एवरेज एक्यूरेसी 44.12% की है।


Yuzvendra Chahal की दूसरी COD Mobile ID

उनकी दूसरी COD Mobile ID 6944246111872417793 है, और उनका IGN Chahal 2021 है।


Yuzvendra Chahal की दूसरी COD Mobile के स्टैट्स

मल्टीप्ल स्टैट्स

दूसरी ID के मल्टीप्ल स्टैट्स (Image credits: COD Mobile)
दूसरी ID के मल्टीप्ल स्टैट्स (Image credits: COD Mobile)

Ad

Yuzvendra Chahal ने COD Mobile में 10 गेम्स खेलकर टॉप थ्री में 10 बार आए है। साथ ही वह 9 बार MVP खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने अभी तक 249 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 13.83 का है।


बैटल रॉयल स्टैट्स

दूसरी ID के बैटल रॉयल स्टैट्स (Image credits: COD Mobile)
दूसरी ID के बैटल रॉयल स्टैट्स (Image credits: COD Mobile)

Ad

Yuzvendra Chahal ने COD Mobile में 28 मैच खेलकर 12 में जित हासिल करी है, साथ ही वह 2 बार MVP खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने 231 किल्स करे हैं। यह खिलाड़ी दुश्मन को हर मैच में लगभग 1.003.96 का डैमेज देते हैं, साथ ही उनकी एवरेज एक्यूरेसी 31.14% की है।

(नोट: यह खिलाड़ी एक भारतीय बॉलर है, जिनके स्टैट्स वर्तमान के लिए मौजूद है जो भविष्य में कभी भी बदले जा सकते हैं।)

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications