Stats: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के इंटरनेट पर कई अच्छे यूट्यूबर हैं। कुछ लॉन्ग फॉर्म वीडियो डालकर फेमस हुए हैं और उनमें से एक ZERO TIME हैं। वो अपनी जबरदस्त स्किल्स के कारण पसंद किए जाते हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
ZERO TIME की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
ZERO TIME की Free Fire MAX ID 1100129515 है और वो 76 लेवल पर हैं। उनका IGN AUXO_YT है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स

ZERO TIME ने स्क्वाड मोड में 4597 मैच खेले हैं और उन्हें 478 में जीत मिली है। वो 6664 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.62 का है। डुओ मोड में उन्होंने 2782 मैच खेले हैं और उन्हें 158 में जीत मिली है। उन्होंने 3962 एलिमिनेशन किए हैं और उनका K/D रेश्यो 1.51 का है। ZERO TIME ने 2805 सोलो मैचों में से 195 जीत दर्ज की है। वो 5801 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.22 का है।
रैंक स्टैट्स

ZERO TIME ने मौजूदा रैंक सीजन में 21 मैच खेले हैं और एक में जीत मिली है। वो 54 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.70 का है। उन्होंने 4 डुओ मैच खेले हैं और बिना जीत दर्ज किए 2 किल किए हैं। मौजूदा रैंक सीजन में उन्होंने कोई सोलो मैच नहीं खेला है।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए बैटल रॉयल स्टैट्स 7 मार्च 2025 तक के हैं। आगे जाकर इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है।)
यूट्यूब चैनल
ZERO TIME ने अपने चैनल को दिसंबर 2022 में बनाया था। इसके बाद से वो बेहद एक्टिव हैं। वो शॉर्ट्स वीडियो डालते हैं। उनके चैनल पर 5 लाख 87 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और वो 699 वीडियो डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके चैनल पर जा सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।