Stats: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के इंटरनेट पर शानदार यूट्यूबर की कमी नहीं है। चुनिंदा ऐसे प्लेयर हैं, जो सिर्फ लॉन्ग फॉर्म वीडियो या शॉर्ट्स ही पोस्ट नहीं करते, बल्कि लाइव स्ट्रीमिंग भी करते हैं। Zerox FF उनमें से एक हैं। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी पर नज़र डालेंगे।
Zerox FF की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
Zerox FF की Free Fire MAX ID 79446617 है और वो 71 लेवल पर हैं। उनका IGN NG Zerox FF है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स

Zerox FF ने अब तक 11149 स्क्वाड मैचों में हिस्सा लिया है और 1531 में जीत प्राप्त की है। उन्होंने 24754 एलिमिनेशन निकाले हैं और उनका K/D रेश्यो 2.57 का है। उन्होंने 2355 डुओ मैचों में जगह बनाते हुए 182 में जीत प्राप्त की है। वो 4532 किल करने में सफल हुए हैं और उनका K/D रेश्यो 2.09 का है। Zerox FF ने 1080 सोलो मैचों में हिस्सा लिया है और इसमें से 65 में उनकी जीत हुई है। वो सिर्फ 1990 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.96 का है।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए बैटल रॉयल स्टैट्स 4 अप्रैल 2025 तक के हैं। आगे जाकर इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है। मौजूदा रैंक सीजन में Zerox FF ने कोई मैच नहीं खेला है।)
यूट्यूब चैनल
Zerox FF ने मई 2020 में चैनल बनाया था। वो लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं और लॉन्ग फॉर्म वीडियो डालते हैं। वो शॉर्ट्स पर बेहद फेमस हैं। उनके चैनल पर 1.96 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वो कुल 994 वीडियो डाल चुके हैं। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।