स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी के सीजन 4 में फ़िल्मी सितारों और दूसरे खेल के खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराके प्रो कबड्डी की शान और बढ़ा दी। कई सारे सेलेब्रिटी ने आकर स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीजन 4 की लोकप्रियता में इजाफा कर दिया। सितारों के इस तरह के प्रोत्साहन के कारण ही भारत में कबड्डी की लोकप्रियता में जबरदस्त उछाल आया है।
आइये नज़र डालते हैं उन 10 सेलेब्रिटी पर जो स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी के इस सीजन में नजार आये:#1 ऋतिक रोशन
सीजन 4 के फाइनल में ऋतिक रोशन ने आकर राष्ट्रगान गाया। देशी लुक में ये शानदार एक्टर काफी भव्य लग रहे थे और दर्शकों ने काफी तालियाँ भी बजाई। ऋतिक अपनी अगली फिल्म मोहनजो-दारो में नई अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ दिखेंगे और फाइनल के दिन पूजा भी ऋतिक के साथ मौजूद थीं। राष्ट्रगान गाकर ऋतिक काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।
#2 चित्रांगदा सिंह
Advertisement
सेमीफाइनल के दिन 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी' की इस अदाकारा ने राष्ट्रगान गाया और ये जिम्मेदारी पाकर वो काफी खुश थीं। प्रो कबड्डी के लिए लोगों में उत्साह देखकर वो काफी चकित थीं और उन्होंने 'डिजी कबड्डी' में हिस्सा भी लिया।
#3 ऋचा चड्ढा
कांस फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म 'मसान' का हिस्सा रह चुकीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने दिल्ली में अपने दर्शकों के सामने राष्ट्रगान गाया। बाद में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बचपन में वो कबड्डी खेलती थी और अभी उनकी फेवरेट टीम दबंग दिल्ली है। प्रो कबड्डी में महिला कबड्डी की शुरुआत भी इस बार हुई और ऋचा ने इसकी भी सराहना की।
#4 सनी लियोने
जैसा कि उम्मीद थी, प्रो कबड्डी के इस सीजन के मुंबई लेग के दौरान सेलेब्रिटीयों का तांता लगा रहा। इन्हीं में से एक थी बॉलीवुड डीवा सनी लियोने, जो सफ़ेद अनारकली सूट में राष्ट्रगान के लिए आईं थी। एक गायक न होने के बावजूद उन्होंने काफी अच्छे से राष्ट्रगान को गाय और बाद में बताया कि ये एक चुनौती थी और साथ में एक उपलब्धि भी।
#5 वरुण धवन
हालिया फिल्म 'दिशूम' में नज़र आये वरुण धवन ने भी मुंबई लेग में राष्ट्रगान गाया। इसके बाद उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि ये सबसे ख़ास पल है। उनके साथ में उनकी सह-अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडेज़ भी थी और मैच से पहले ये लोग यू मुम्बा के कप्तान अनूप कुमार के साथ भी दिखे।