यू मुम्बा के डिफेंडर सुरजीत के बारे में 10 बातें जो आप नहीं जानते

प्रो कबड्डी की यही ख़ूबसूरती है कि नए-नए हीरो हर दिन सामने आते हैं और अलग-अलग परिवेश से आकर यहाँ अपना नाम बनाते हैं। ऐसे ही एक हीरो हैं यू मुम्बा के डिफेंडर सुरजीत। सर्विसेज के खिलाड़ी सुरजीत इससे पहले पुनेरी पलटन में थे, लेकिन इस सीजन में वो दूसरे सीजन की विजेता यू मुम्बा के लिए खेल रहे हैं। आइये प्रो कबड्डी में अपना दूसरा सीजन खेल रहे इस खिलाड़ी के बारे में 10 बातें जानें: #1 सुरजीत का जन्म 10 अगस्त 1990 को हरियाणा के सोनीपत में कथुरा नाम के जगह पर हुआ था। उनके पिता गाँव के ही फार्म में काम करते थे और माँ गृहिणी थी। #2 अपने गाँव में कुछ मैच देखकर ही कबड्डी के प्रति उनकी रूचि जागी। उस इलाके से राकेश कुमार, ओम प्रकाश नरवाल, सोनू नरवाल और समशेर नरवाल जैसे खिलाड़ी आ चुके हैं। #3 एक युवा के तौर पर सुरजीत ने राकेश कुमार और अनूप कुमार को खेलते देखा और 17 साल की उम्र तक वो सीनियर टीम के लिए खेल चुके थे और उसके बाद उन्हें सर्विसेज में भेजा गया। #4 कबड्डी में अपनी सफलता का श्रेय वो अपने परिवार वालों को देते हैं जिन्होंने हमेशा कबड्डी खेलने में उनका साथ दिया। #5 सुरजीत इंडियन नेवी में हवालदार हैं और मुंबई के नैवल बेस में उन्होंने 7 साल काम किया है और उन्हें अब इस शहर से प्यार हो गया है। #6 प्रो कबड्डी के अपने पहले सीजन में वो पुनेरी पलटन की तरफ से खेले थे और वहां मंजीत छिल्लर से काफी प्रभावित हुए थे। वो मंजीत को लीग का सबसे बेस्ट डिफेंडर मानते हैं। पुणे की टीम म एराहने के दौरान उनकी योगेश हूडा और रवि कुमार से अच्छी दोस्ती हो गई। #7 बेंगलुरु बुल्स के रोहित कुमार को जो टैकल उन्होंने करके यू मुम्बा को मैच जितवाया था, उसे वो अभी तक का अपना सर्वश्रेष्ठ रेड मानते हैं। मैच काफी रोमंचक मोड़ पर था और सुरजीत ने शानदार बॉडी ब्लॉक करके टीम को जीत दिलवाई थी। उन्होंने रेड से पहले ही बोल दिया था कि वो रोहित को टैकल करेंगे। #8 सुरजीत शाकाहारी हैं और उन्हें भारतीय खाना काफी पसंद है। उनका पसंदीदा खान आलू का पराठा है और इसके अलावा उन्हें चावल-दल भी काफी पसंद है। #9 सुरजीत को फिल्मों और गानों का भी शौक है। पंजाबी गायक बाबु मान और दिलजीत दोसांझ के वो बहुत बड़े फैन हैं और इसके अलावा उन्हें सनी देओल की फिल्में देखना भी काफी पसंद है। #10 कबड्डी के अलावा सुरजीत को फुटबॉल काफी पसंद है और क्रिस्टियानो रोनाल्डो उनके फेवरेट हैं। साथ ही वो सचिन तेंदुलकर को भी अपना आदर्श मानते हैं। सुरजीत ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो रोनाल्डो से पहले महान सचिन तेंदुलकर से मिलना पसंद करेंगे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now