2 Players Bengaluru Bulls Could Retain PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स के निराशाजनक सफर का अंत हो चुका है। टीम इस पीकेएल सीजन केवल 2 ही मैच जीत पाई है और 18 मुकाबले में टीम को हार मिली है। वहीं एक मैच टीम का टाई रहा है। बेंगलुरु बुल्स अपने इस सीजन का समापन सबसे आखिरी पायदान पर रहते हुए करेगी। बुल्स के लिए इस सीजन कई सारे खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया। हालांकि कुछ प्लेयर ऐसे रहे जिनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा और इनको टीम रिटेन कर सकती है।
हम आपको इस आर्टिकल में उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें बेंगलुरु बुल्स की टीम पीकेएल के आगामी सीजन के लिए रिटेन कर सकती है।
इन खिलाड़ियों को बेंगलुरु बुल्स की टीम कर सकती है रिटेन
2.सुशील
युवा रेडर सुशील का प्रदर्शन वैसे तो बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रहा लेकिन एक युवा प्लेयर के तौर पर उन्होंने स्पार्क जरूर दिखाया है। इसी वजह से सुशील को बेंगलुरु बुल्स की टीम रिटेन कर सकती है। सुशील की अगर बात करें तो उन्होंने इस पीकेएल सीजन अभी तक 15 मैच खेले और इस दौरान 52 पॉइंट्स हासिल किए। अगर टीम ने फ्यूचर के बारे में सोचा तो फिर सुशील को टीम में रिटेन किया जा सकता है। वो आगे चलकर टीम के लिए एक बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि बेंगलुरु बुल्स की टीम उन्हें रिटेन करती है या नहीं।
1.नितिन रावल
बेंगलुरु बुल्स के लिए इस पीकेएल सीजन अगर किसी खिलाड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है तो वो नितिन रावल हैं। उन्होंने लगभग हर एक मैच में डिफेंस में जबरदस्त खेल दिखाया। उन्होंने अभी तक 21 मैच खेले हैं और इस दौरान 76 टैकल पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। वो सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स के मामले में इस वक्त तीसरे पायदान पर हैं। कई दिनों तक वो टॉप पर भी मौजूद रहे और अभी भी टॉप-5 में मौजूद हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नितिन रावल का प्रदर्शन कितना शानदार रहा। अगर उन्हें बाकी खिलाड़ियों का साथ मिला होता तो निश्चित रूप से बेंगलुरु बुल्स की स्थिति काफी अलग होती।