1.टच गेम की वजह से पीकेएल का आयोजन कराने में दिक्कत
अगर प्रो कबड्डी लीग को विंडो मिल भी जाता है और सभी खिलाड़ी खेलने के लिए तैयार भी हो जाते हैं, तब भी इसके आयोजन में एक सबसे बड़ी दिक्कत है। कबड्डी एक टच गेम है। इसमें एक खिलाड़ी को कई खिलाड़ी मिलकर पकड़ते हैं। रेडर को रोकने के लिए सभी डिफेंडर्स उसके ऊपर टूट पड़ते हैं। ऐसे में कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा रहेगा। इसकी वजह से एक खिलाड़ी से दूसरे खिलाड़ी में ये वायरस फैल सकता है। यही वजह है कि इस साल पीकेएल का आयोजन काफी मुश्किल दिखता है।
Edited by सावन गुप्ता