Teams Announced 2 Captains for PKL Season: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के मद्देनजर अधिकतम टीमों ने अपने-अपने कप्तानों का ऐलान कर दिया है। जाहिर तौर पर मैचों की शुरुआत में अब एक सप्ताह से भी कम समय शेष है और इस दौरान सभी टीमें जबरदस्त तैयारियों में लगी हुई हैं। इस दौरान कप्तानों की नियुक्ति को लेकर एक टीम ने बेहद चौंकाने वाला फैसला लिया है, जिसे सुनकर फैंस अचंभित रह गए हैं।
दरअसल, Pro Kabaddi League सीजन-11 के लिए एक टीम ने दो कप्तानों का ऐलान किया है। बता दें कि, PKL के 10 सालों के इतिहास में महज दूसरी बार यह अनोखा कारनामा देखने को मिल रहा है। संभवत: खिलाड़ियों के अनुभव और मुकाबले के दौरान बेहतर फॉर्मेशन बनाने के मद्देनजर यह बड़ा निर्णय लिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं PKL इतिहास में कौन सी 2 टीमों ने एक सीजन के लिए दो खिलाड़ियों को टीम का कप्तान बनाया है।
जानें कौन सी 2 टीमों ने Pro Kabaddi League सीजन में बनाए हैं दो कप्तान?
1. हरियाणा स्टीलर्स (Pro Kabaddi League 10)
Pro Kabaddi League सीजन-10 की उपविजेता हरियाणा स्टीलर्स ने जयदीप दहिया और मोहित नांदल के रूप में दो डिफेंडर खिलाड़ियों को टीम की कमान सौंपी थी। PKL 10 में जयदीप दहिया ने 23 मैचों में कुल 69 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे। वहीं, मोहित नांदल 24 मैचों में 70 टैकल पॉइंट्स दर्ज करने में सफल रहे थे। ऐसे में PKL 11 के लिए जयदीप दहिया एक बार फिर हरियाणा स्टीलर्स का हिस्सा हैं, वहीं फ्रैंचाइजी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद मोहित नांदल किसी भी टीम की ओर से खेलते नजर नहीं आएंगे। PKL 10 में दो कप्तानों की नियुक्ति का टीम को फायदा देखने को मिला था, जिसकी बदौलत वह फाइनल तक पहुंचने में भी सफल रहे थे।
2. दबंग दिल्ली केसी (Pro Kabaddi League 11)
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए दबंग दिल्ली केसी ने दो कप्तानों के ऐलान के साथ फैंस को चौंका दिया है। दबंग दिल्ली केसी ने नवीन कुमार और आशु मलिक के रूप में दो रेडर खिलाड़ियों को टीम का कप्तान बनाया है। PKL 10 के दौरान भी नवीन कुमार को दबंग दिल्ली केसी का कप्तान बनाया गया था, लेकिन शुरुआती मुकाबलों में चोटिल होने के बाद यह जिम्मेदारी आशु मलिक को सौंप दी गई थी। ऐसे में दबंग दिल्ली केसी फ्रैंचाइजी ने इस बार दोनों को टीम का कप्तान दिया है। बीते Pro Kabaddi League सीजन-10 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो चोटिल होने से पहले नवीन कुमार ने 6 मैचों में 71 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। वहीं, दूसरी ओर आशु मलिक ने 23 मैचों में 276 रेड पॉइंट्स अपने नाम करते हुए संयुक्त रूप से सीजन के बेस्ट रेडर का खिताब जीता था।